scorecardresearch

राजनीति में आने से पहले हरभजन सिंह ने सचिन तेंदुलकर से ली थी सलाह, मास्टर ब्लास्टर ने कहा था- इसी शर्त पर बनना MP

सचिन तेंदुलकर ने हरभजन सिंह से कहा था कि उन्हें सांसद का पद तभी स्वीकार करना चाहिए, जब वह इसे पर्याप्त समय देने के बारे में सुनिश्चित हों।

Harbhajan Singh | Sachin Tendulkar | Rajya Sabha | Aam Aadmi Party, AAP, Indian politics | Cricket legends |
सचिन तेंदुलकर के साथ हरभजन सिंह (बाएं)। (सोर्स- फाइल फोटो)

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि उन्होंने राजनीति में आने से पहले अपने करीबी दोस्त और बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से सलाह ली थी। सचिन तेंदुलकर भी 2012 से 2018 तक राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। हरभजन सिंह वर्तमान में राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य हैं। हरभजन सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक आइडिया एक्सचेंज सेशन के दौरान यह जानकारी दी।

हरभजन ने कहा, ‘मेरे मन में पाजी (तेंदुलकर) के लिए सबसे अधिक सम्मान है। उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया है। क्रिकेट खेलने के दौरान हम बहुत करीब आए, क्योंकि वहां कम्फर्ट था। मुझे लगता है कि उन्होंने भी मेरी कंपनी का आनंद लिया। फिर मैं उनसे पंजाबी में बात करने लगा और हम दोनों को एक दूसरे से बात करने में मजा आने लगा।’

जब भी सलाह की जरूरत होती है तो पाजी के पास जाता हूं: हरभजन सिंह

हरभजन ने बताया, ‘अगर मुझे कभी भी सलाह की जरूरत होती है तो मैं हमेशा उनके पास जाता हूं। राज्यसभा में शामिल होने से पहले भी मैंने उनसे बात की थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे अपने देश की सेवा करने का अवसर मिल रहा है, यह अच्छी बात है, लेकिन मुझे केवल तभी इसके लिए हामी भरनी चाहिए, जब मैं इसके लिए समय दे सकूं। मैंने सोचा कि यह अच्छी सलाह थी। अब यह मेरी नई पारी है, मुझे नहीं पता कि यह कितनी लंबी चलेगी, बस मैं इसे अच्छी तरह से करता हूं।’

अभी राजनीति सीख रहा हूं: हरभजन सिंह

क्रिकेट से राजनीति में आने के बारे में हरभजन ने कहा कि संसद में उनकी पारी सीखने का अनुभव है। हरभजन ने कहा, ‘यह मेरे लिए पूरी तरह से अलग क्षेत्र है। मैंने क्रिकेट में लगभग 20 साल बिताए हैं और उसके हर हिस्से का लुत्फ उठाया है। आज मैं जो कुछ भी हूं खेल की वजह से हूं। यहां तक कि मुझे MP की सीट इसलिए दी गई क्योंकि मैं क्रिकेटर हरभजन सिंह हूं। मैं अभी बहुत नया हूं, राजनीति में बहुत कच्चा हूं और यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि चीजें कैसे काम करती हैं।’

हरभजन सिंह ने कहा, ‘संसद सत्र में होना, हमारे देश के बड़े लोगों से मिलना, निर्णय लेने वालों से मिलना एक अनुभव है, मेरे ज्ञान को साझा करना, जीवन के विभिन्न पहलुओं में उनके मन को जानना और भारत में जो कुछ हो रहा है, वह निश्चित रूप से एक बड़ी सीख है। जितना अधिक समय मैं इसमें बिताता हूं, उतना ही मैं अलग-अलग लोगों से सीखने की कोशिश कर रहा हूं।’

भारत में जो हो रहा है उससे जुड़े मुद्दे उठाने की कोशिश करता हूं: हरभजन सिंह

हरभजन ने बताया, ‘मैं भारत में क्या हो रहा है और उन्हीं मुद्दों को संसद में उठाने की कोशिश करता हूं। इन राजनीतिक एजेंडे पर ज्यादा से ज्यादा नजर रखने की कोशिश करता हूं और हाल ही में दिल्ली में मेयर और अन्य चीजों और भाजपा और आप के साथ क्या हो रहा है। मेयर चुनाव के बाद एमसीडी हाउस में हुई झड़पों के बारे में पूछे जाने पर हरभजन ने कहा, ‘ऐसा सही नहीं था।’ आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय को बुधवार को दिल्ली नगर निगम की मेयर चुनी गईं।

एमसीडी हाउस में जो हुआ वह अच्छा नहीं था: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ वह अच्छी बात नहीं है और कार्यवाही देख रहे किसी भी देश के लोगों के लिए यह अच्छी बात नहीं है। ऐसा करना सही नहीं है। बहुत सारे लोग आपको देख रहे हैं। आप चाहे किसी भी पार्टी के हों, इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं है। मुद्दों का हल निकालने के लिए आप बैठकर बात कर सकते हैं।’

हरभजन सिंह ने कहा, ‘…लेकिन अगर हम इस तरीके को अपनाते हैं, तो यह बस आगे-पीछे झूलता रहेगा। मैं सही या गलत कहने के लिए बहुत छोटा हूं, लेकिन बैठकर बात करने से मुद्दों को सुलझाया जा सकता है। उसके लिए दोनों पक्षों के लोगों को अपने अहंकार को परे रखते हुए आगे आना होगा। उन्हें सही समाधान खोजने की जरूरत है। मुझे लगता है कि इन चीजों को बहुत आसानी से सुलझाया जा सकता है।’

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-02-2023 at 07:47 IST
अपडेट