IPL 2022 GT vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 8 विकेट से हराया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। पंजाब ने दो विकेट खोकर 144 रनों के टारगेट को 16 ओवर में हासिल कर लिया। इसके साथ ही गुजरात का विजय अभियान रूक गया। टीम को सीजन में दूसरी हार मिली। टीम 10 में से 8 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। पंजाब की टीम 10 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें नंबर पर है।
पंजाब के लिए शिखर धवन अर्धशतक जड़ा। टीम ने अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने नहीं आए। उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत करने आए। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। वह तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। मोहम्मद शमी ने उन्हें पवेलियन भेजा। 12 वें ओवर में भानुका राजपक्षे को लॉकी फार्ग्युसन ने पवेलियन भेजा। लियाम लिविगस्टोन ने नाबाद 30 और शिखर धवन ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली। लिविगस्टोन ने शमी के एक ही ओवर में 28 रन जड़ दिए।
गुजरात की ओर से सांई सुदर्शन ने अर्धशतक लगाया। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने चार विकेट लिए। टीम की शुरुआत खराब रही। टीम को तीसरे ही ओवर में झटका लग गया। शुभमन गिल रन आउट हो गए। चौथे ओवर में रिद्धिमान साहा पवेलियन लौटे। पावरप्ले में दो विकेट गिरे और 43 रन बने। हार्दिक पांड्या को सातवें ओवर में ऋषि धवन ने पवेलियन भेजा।
IPL 2022 GT vs PBKS: पंजाब और गुजरात के बीच मुकाबले की गेंद दर गेंद स्कोर जानने के लिए क्लिक करें
डेविड मिलर को 12 वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने पवेलियन भेजा। रबाडा ने 17 वें ओवर में राहुल तेवतिया और राशिद खान को कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा। अगले ही ओवर में प्रदीप सांगवान को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। 19 वें ओवर में कगिसो रबाडा ने लॉकी फर्ग्युसन को आउट किया। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Indian Premier League, 2022Dr. DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai 02 July 2022
Gujarat Titans 143/8 (20.0)
Punjab Kings 145/2 (16.0)
Match Ended ( Day – Match 48 ) Punjab Kings beat Gujarat Titans by 8 wickets
IPL 2022, GT vs PBKS: पंजाब ने गुजरात को 8 विकेट से 4 ओवर रहते हराया। लियाम लिविंगस्टोन ने मोहम्मश शमी के एक ही ओवर में 28 रन जड़े।
16वें ओवर में मोहम्मद शमी को लिविंगस्टोन ने 28 रन जड़े। पंजाब को आठ विकेट से जीत मिली। वह 30 और शिखर धवन 62 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 145 रन बनाए।
14 ओवर का खेल समाप्त। पंजाब का स्कोर 2 विकेट पर 113 रन। शिखर धवन 60 रन और लियाम लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर क्रीज पर। लॉकी फर्ग्युसन ने 9 रन दिए। जीत के लिए 6 ओवर में 31 रनों की जरूरत।
शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ा। पंजाब को लगा दूसरा झटका। भानुका राजपक्षे 40 रन बनाकर आउट हुए पंजाब ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 97 रन बनाए। शिखर धवन 51 रन बनाकर क्रीज पर। लॉकी फर्ग्युसन । जीत के लिए 8 ओवर में 47 रनों की जरूरत।
पंजाब का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 76 रन। भानुका राजपक्षे 30 और शिखर धवन 43 रन बनाकर क्रीज पर। राशिद खान ने 7 रन दिए। जीत के लिए 10 ओवर में 68 रनों की जरूरत।
पंजाब का स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट पर 62 रन। भानुका राजपक्षे 23 और शिखर धवन 37 रन बनाकर क्रीज पर। राशिद खान ने 4 रन दिए। जीत के लिए 12 ओवर में 82 रनों की जरूरत।
पंजाब का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट पर 43 रन। भानुका राजपक्षे 11 और शिखर धवन 30 रन बनाकर क्रीज पर। लॉकी फर्ग्युसन ने 8 रन दिए। जीत के लिए 14 ओवर में 101 रनों की जरूरत।
पंजाब का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट पर 30 रन। भानुका राजपक्षे 9 और शिखर धवन 20 रन बनाकर क्रीज पर। अल्जारी जोसेफ ने 12 रन दिए। जीत के लिए 16 ओवर में 114 रनों की जरूरत।
पंजाब को तीसरे ओवर में बड़ा झटका लगा। जॉनी बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने आउट किया। वह सिर्फ एक रन ही बना सके। टीम का स्कोर 2.3 ओवर में 1 विकेट पर 10 रन। भानुका राजपक्षे और शिखर धवन क्रीज पर।
पंजाब ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया है। शिखर धवन के साथ जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने आए हैं। मोहम्मद शमी ने पंजाब के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 2 रन बने।
गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 144 रनों का टारगेट दिया। सांई सुदर्शन 64 और अल्जारी जोसेफ 4 रन बनाकर नाबाद रहे। अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 11 रन दिए।
गुजरात को लगा आठवां झटका। लॉकी फर्ग्युसन को कगिसो रबाडा ने 5 रन पर पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। सांई सुदर्शन 57 रन बनाकर क्रीज पर। टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन।
प्रदीप सांगवान को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया। उन्होंने 2 रन बनाए। गुजरात का स्कोर 17.4 ओवर में 7 विकेट पर 122 रन। सांई सुदर्शन 55 रन बनाकर क्रीज पर
गुजरात को लगातार दो गेंदों पर कगिसो रबाडा ने दो झटके दिए। राहुल तेवतिया 11 और राशिद खान डक पर आउट हुए। टीम का स्कोर 17 ओवर में 6 विकेट पर 114 रन। प्रदीप सांगवान 1 और सांई सुदर्शन 48 रन बनाकर क्रीज पर।
15 ओवर का खेल समाप्त। गुजरात का स्कोर 4 विकेट पर 98 रन। साईं सुदर्शन 40 और राहुल तेवतिया 7 रन बनाकर क्रीज पर। ऋषि धवन ने 6 रन दिए।
14 ओवर का खेल समाप्त। गुजरात का स्कोर 4 विकेट पर 92 रन। साईं सुदर्शन 37 और राहुल तेवतिया 5 रन बनाकर क्रीज पर। राहुल चाहर ने 9 रन दिए।
गुजरात को लगा चौथा झटका। डेविड मिलर को लियाम लिविंगस्टोन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 रन बनाए। सांई सुदर्शन 18 रन बनाकर क्रीज पर। टीम का स्कोर 11.2 ओवर में 4 विकेट पर 67 रन।
11 ओवर का खेल समाप्त। गुजरात का स्कोर 66 रन 3 विकेट के नुकसान पर। सांई सुदर्शन 17 और डेविड मिलर 11 रन बनाकर क्रीज पर।
9 ओवर का खेल समाप्त। गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 56 रन। सांई सुदर्शन 10 और डेविड मिलर 8 रन बनाकर क्रीज पर। ऋषि धवन के ओवर में 6 रन बने।
ऋषि धवन ने हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। टीम का स्कोर 6.2 ओवर में 3 विकेट पर 44 रन। सांई सुदर्शन 6 रन बनाकर क्रीज पर।
पावरप्ले समाप्त। गुजरात का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट पर 43 रन। सांई सुदर्शन 5 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर क्रीज पर। अर्शदीप सिंह के ओवर में 4 रन आए।
गुजरात को लगा दूसरा झटका। रिद्धिमान साहा को कैगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 रन बनाए। टीम का स्कोर 3.5 ओवर में 2विकेट पर 34 रन। सांई सुदर्शन क्रीज पर।
गुजरात को लगा पहला झटका। शुभमन गिल रन आउट हुए। उन्होंने 9 रन बनाए। टीम का स्कोर 2.1 ओवर में 1 विकेट पर 17 रन। रिद्धिमान साहा 8 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात की बल्लेबाजी शुरू। रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर। संदीप शर्मा ने पंजाब के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में चार रन बने।
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।
गुजरात ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर है। वहीं पंजाब 8वें नंबर पर है।
IPL 2022, GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस ने भी अपना पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीता था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 170-6 का स्कोर बनाया जिसमें विराट कोहली ने 58 और रजत पाटीदार ने 52 रन बनाए। हालांकि, गुजरात अंतिम ओवर में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया के नाबाद 39 और 43 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही। पंजाब किंग्स पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक (46) और दीपक हुड्डा (34) की अच्छी पारियों की मदद से 153-8 का स्कोर खड़ा किया। बाद में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 133-8 तक ही पहुंच सकी और 20 रन से मैच हार गई।
गुजरात टाइटंस : अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन, यश दयाल।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल।