Gujarat Election Results 2022: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) जामनगर नॉर्थ सीट से 15 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत चुकी है। रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) 2019 में ही भाजपा में शामिल हो गई थी। इस बार रिवाबा को जामनगर से टिकट मिलते ही रविंद्र जेडजा ने ट्विटर पर रिवाबा जडेजा की फोटो शेयर किया और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टिकट देने के लिए धन्यवाद दिया। रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) कांग्रेस के नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी है।
रिवाबा जडेजा कई मामलों के कारण रही सुर्खियों में (Rivaba Jadeja was in headlines due to many occasion)
रिवाबा जडेजा ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस से मैकनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है। रिवाबा जडेजा ने 2016 में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा से शादी की। रिवाबा को लोग रीवा सोलंका के नाम से जानते हैं। दीपिका पादुकोण-अभिनीत फिल्म ‘ पद्मावत ’के खिलाफ 2018 में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए, उन्हें पिछले साल क्षत्रिय समुदाय की दक्षिणपंथी संस्था, करणी सेना की महिला शाखा का प्रमुख नियुक्त किया गया था। एक पुलिस कांस्टेबल के द्वारा उन्हें कथित रूप से थप्पड़ मारने के बाद वो सुर्खियों में रही। इसके बाद वो राजनीति में आ गई।
रविंद्र जडेजा की बहन की दोस्त है रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja is a friend of Ravindra Jadeja’s sister)
शादी से पहले रिवाबा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बहन नैना की अच्छी दोस्त थीं। नैना जडेजा जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और उन्होंने ही जडेजा और रिवाबा को मिलवाया था। जडेजा परिवार के लिए राजनीति कोई नई बात नहीं है। रिवाबा ने 2017 में एक बेटे को जन्म दिया था। रिवाबा (Rivaba Jadeja) को गुजराती खाना ज्यादा पसंद है। रिवाबा की मां प्रफुल्ल बा सोलंकी रेलवे में काम करती थीं।
जामनगर उत्तर सीट से इस बार बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र जडेजा का टिकट काटकर रिवाबा को उम्मीदवार बनाया है। दो बार से यहां 2012 और 2017 से धर्मेंद्र सिंह जडेजा को जीत मिली थी, हालांकि 2012 में वो कांग्रेस के उम्मीदवार थे। और 2017 में बीजेपी से चुनाव लड़कर जीते थे। धर्मेंद्र सिंह जडेजा के खिलाफ आपराधिक केस होने के चलते बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया और फिर साल 2019 में भाजपा ज्वाइन करने वाली रिवाबा को अपना उम्मीदवार बनाया।
यह मामला इसलिए भी रोचक हो गया था कि यहां से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी के खिलाफ उनकी ननद नैना जडेजा (Naina Jadeja) ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया है। रविंद्र जडेजा की बहन के अलावा पिता ने भी कांग्रेस कैंडिडेट के लिए प्रचार किया था।