एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन को छह-छह अंगुली वाले पैरों के अनुकूल जूते दिये गये। खेल परिधान बनाने वाली जर्मनी की कंपनी एडिडास ने स्वप्ना को ये जूते दिये। दोनों पैरों में छह-छह अंगुली होने के कारण स्वप्ना को नियमित जूते में दौड़ने में परेशानी होती है। स्वप्ना ने कहा, ‘‘ मुझे इन जूतों के मिलने से काफी खुशी है। मैंने इसमें अभ्यास शुरू कर दिया है और मुझे पता है कि अब मैं अपने दर्द की परवाह किये बिना अपने प्रशिक्षण पर ध्यान दे सकती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी और देश के लिए पदक जीतने के अपने लक्ष्य पर काम करूंगी। ’’एडिडास इस विशेष जूते के निर्माण के लिए स्वप्ना को जर्मनी के हेरजोगेनाहुराच स्थित प्रयोगशाला लेकर गया था। एडिडास के भारत में ब्रांड विपणन शरद सिंगला ने कहा, ‘‘ हमारे लिए यह विशेष तरह की चुनौती थी और एडिडास को स्वप्ना को खास जूते मुहैया करने पर गर्व है। इससे उन्हें हेप्टाथलॉन के सातों स्पर्धाओं में मदद मिलेगी।’’
स्वप्ना के अलावा एडिडास ने हाल ही में हिमा दास और निकहत जरीन से भी करार किया है। स्वप्ना ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे पैरों के लिए इस तरह के खास जूते बनाए जाएंगे। मैं अथक अभ्यास करती रहूंगी ताकि देश का नाम ऊंचा करने का मेरा लक्ष्य पूरा हो।