Gujarat Giants-W Vs Mumbai Indians-W : महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला मैच गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर की 65 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। गुजरात की टीम को जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन मुंबई की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने यह टीम 15.1 ओवर में 64 रन ही बना पाई और उसे 143 रन से हार मिली। हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। मुंबई की साइका इशाक ने धारदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3.1 ओवर में महज 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। डब्ल्यूपीएल 2023 में 5 मार्च 2023 को डबल हेडर है। पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच होना है। इन मुकाबलों से भी जुड़े लाइव अपडेट्स पाने के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।
Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women IPL 2023 Score: गुजरात जाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस।
हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 30 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 65 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। वो वुमेन प्रीमियर लीग में ये खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी बनीं।
गुजरात पर मुंबई को 143 रन से बड़ी जीत मिली इस जीत में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की 65 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा। हरमनप्रीत महिला लीग में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी भी बनीं। इसके अलावा मुंबई की गेंदबाज सायका इशाक ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 3.1 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके।
वुमेन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन शुरुआत की। मुंबई ने गुजरात पर 143 रन से बड़ी जीत करते हुए इस टूर्नामेंट का आगाज शानदार अंदाज में किया।
गुजरात की टीम ने अपना नौवां विकेट मोनिका पटेल के रूप में गिरा जिन्होंने 10 रन बनाए। इस मैच में कप्तान मूनी दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आईं और गुजरात ने ये मैच गंवा दिया।
मुंबई की टीम को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत है जबकि गुजरात की टीम ने 14 ओवर में 8 विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 36 गेंदों पर 152 रन बनाने हैं।
गुजरात की टीम को 8वां झटका सायका इशाक ने दिया और उन्होंने मानसी जोशी को 6 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। इस टीम ने 13 ओवर का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं।
गुजरात की टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही है। 12 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद इस टीम ने 7 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी हेमलता और मानसी जोशी मौजूद हैं।
गुजरात की पारी के 10 ओवर खत्म हो चुके हैं और इस टीम ने 7 विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं।
एमिला केर ने आठवें ओवर की पहली गेंद पर स्नेह राणा को पहली गेंद पर पगबाधा आउट किया जबकि इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने तनुजा कंवर को बिना खाता खोले ही कैच आउट करवा दिया। गुजरात टीम संघर्ष कर रही है और इस टीम ने 8 ओवर में 7 विकेट पर 23 रन बनाए हैं।
मुंबई इंडियंस की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने गुजरात की टीम पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। 7 ओवर में इस टीम ने सिर्फ 23 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। गुजरात की टीम का पांचवां विकेट वारेहम के रूम में गिरा जिन्होंने 8 रन बनाए।
गुजरात की टीम ने अपना चौथा विकेट सिर्फ 16 रन पर गंवा दिया। इस टीम का चौथा विकेट सदरलैंड के रूप में गिरा जिन्हें सायका इशाक ने 6 रन पर बोल्ड कर दिया। गुजरात की टीम ने 5 ओवर में 4 विकेट पर 16 रन बना लिए हैं।
गुजरात की टीम को शुरुआत तीन झटके सिर्फ 8 रन के स्कोर पर लग चुका है। इस टीम के जो तीन बल्लेबाज आउट हुए उनमें से दो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं।
गुजरात की टीम को तीसरा झटका मुंबई की गेंदबाज ब्रंट ने दिया। ब्रंट ने मेघना को सिर्फ दो रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। गुजरात की मुश्किल और ज्यादा बढ़ी जबकि मुंबई के खेले में जरबदस्त उत्साह दिख रहा है।
गुजरात की टीम ने दो ओवर में दो विकेट के नुकसान पर चार रन बना लिए हैं। इस टीम के लिए ये काफी खराब शुरुआत है।
गुजरात जाइंट्स का दूसरा विकेट एश्ले गार्डनर के रूप में गिरा जो बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। मुंबई की टीम की बेहतरीन शुरुआत और गुजरात ने सिर्फ तीन रन पर दो विकेट गंवा दिए।
गुजरात की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है, लेकिन कप्तान बेथ मूनी सिर्फ तीन गेंद खेलकर रिटायर हर्ट हो गईं और पवेलियन वापस लौट गईं। इस गुजरात की टीम ने एक ओवर का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर एक रन बना लिए हैं। गुजरात का पहला विकेट हरलीन देओल के रूप में गिरा जो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं
मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए और गुजरात की टीम को जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य मिला है। मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन 65 रन की पारी खेली।
मुंबई का चौथा विकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में गिरा जिन्होंने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए और इस दौरान 14 चौके जड़े। मुंबई की टीम ने अब तक 18 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बनाए।
हरमनप्रीत कौर महिला आइपीएल में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं और उन्होंने महज 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया। मुंबई ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं।
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही हैं और उन्होंने 13वें ओवर में दो चौके जड़े। वो इस वक्त 16 गेंदों पर 30 रन बना चुकी हैं।
मुंबई ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। टीम का तीसरा विकेट हेली के रूप में गिरा जिन्होंने 31 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली।
मुंबई ने ब्रंट के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया जो अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं। ब्रंट को स्नेह राणा ने 23 रन पर आउट कर दिया।
हेली मैथ्यूज की शानदार बल्लेबाजी जारी है और उन्होंने आठवें ओवर में दो शानदार छक्के लगाए। इस वक्त वो 35 रन बनाकर खेल रही हैं। मुंबई की टीम ने 8 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में पॉवरप्ले यानी 6 ओवर का मैच खत्म हो चुका है और मुंबई की टीम ने 44 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। हेली और ब्रंट के बीच 30 रन की साझेदारी हो चुकी है।
मुंबई के बल्लेबाजों ने 5 ओवर में एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। पांचवें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर ब्रंट ने दो बेहतरीन चौके लगाए। हेली 17 रन जबकि ब्रंट 14 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। इस ओवर में 13 रन बने।
मुंबई की टीम ने चार ओवर का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। सीवर ब्रंट और हेली इस वक्त क्रीज पर टिकी हैं और खेल रही हैं।
मुंबई की टीम ने तीसरे ओवर में तनुजा की गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर यास्तिका एक रन बनाकर कैच आउट हो गईं।
दूसरे ओवर में मानसी जोशी की गेंद पर मुंबई की ओपनर बल्लेबाज हेली ने पहली गेंद पर छक्का तो दूसरी गेंद पर शानदार चौका लगाया। दूसरे ओवर से कुल 12 रन आए और टीम का स्कोर 14 रन हो गया।
मुंबई के लिए यास्तिका भाटिया और हिली ने पारी की शुरुआत की। पहला ओवर गुजरात की तरफ से एश्ले गार्डनर ने डाला। पहले ओवर में सिर्फ दो रन बने। गार्डनर ने काफी अच्छी शुरुआत अपनी टीम के लिए की।
हेली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
इस टी20 लीग का लंबे समय से इंतजार था। इसमें कुल पांच टीमें और 87 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें से 15 साल की कम उम्र की खिलाड़ी को भी दुनिया के दिग्गजों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में दो नॉकआउट मैच समेत कुल 21 मुकाबले होंगे। इन सभी मैचों को मुंबई के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में उत्साह पैदा किया है। इसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमों को कुल 4,669 करोड़ रुपए में बेचा गया है। इसमें अडानी समूह का गुजरात फ्रेंचाइजी को 1,289 करोड़ रुपए में खरीदा जाना भी शामिल है। खिलाड़ियों की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजियों कुल 59.50 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इससे न केवल खिलाड़ियों की वित्तीय स्थिति में सुधार होने के साथ युवाओं के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा।