Fraud, Crime, FIR Against Indian Badminton Player: भारत के नंबर एक शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen), उनके पिता धीरेंद्र कुमार सेन (Dhirendra Kumar Sen), उनकी मां निर्मला सेन (Nirmala Sen), उनके भाई चिराग सेन (Chirag Sen) और कोच विमल कुमार (Vimal Kumar) के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।
प्राथमिकी एम गोविअप्पा नागराजा (Nagaraja MG) की ओर से गुरुवार को दर्ज कराई गई। प्राथमिकी (First Information Report) में आरोप लगाया गया है कि 21 साल के लक्ष्य सेन ने भाई चिराग सेन के साथ मिलकर 2010 में कम आयु वर्ग के टूर्नामेंट में खेलने के लिए उम्र में हेराफेरी की थी।
गोविअप्पा ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि कर्नाटक बैडमिंटन एसोसिएशन और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में कोच विमल कुमार की मिलीभगत से लक्ष्य और चिराग अपने आयु वर्ग से कम उम्र के विपक्षी खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
खास यह है कि लक्ष्य सेन की बैडमिंटन में उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार ने 30 नवंबर 2022 को उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े खेल पुरस्कार यानी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था। ऐसे में एफआईआर दर्ज होना निश्चित रूप से भारत के स्टार शटलर के लिए परेशानी बढ़ाने वाला मामला है।
आईपीसी की इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला (Case Registered Under IPC Act)
लक्ष्य सेन पर आईपीसी (Indian Penal Code) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज को वास्तविक के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि लक्ष्य सेन की वास्तविक उम्र अभी 24 साल है, लेकिन भारतीय बैडमिंटन संघ (Badminton Association of India/BAI) में उनकी जन्मतिथि 16 अगस्त 2001 दर्ज है।
यह उम्र उनकी वास्तविक उम्र से 3 साल कम है। चिराग सेन को भी कथित तौर पर 26 साल का बताया जाता है, जबकि BAI के पहचान पत्र के अनुसार चिराग अभी 24 साल (22 जुलाई 1998) के ही हैं।
आरोप साबित हुए तो गंवाने पड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड
लक्ष्य सेन और चिराग सेन बेंगलुरु (Bengaluru) में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (Prakash Padukone Badminton Academy) में कोच विमल कुमार (Vimal Kumar) से ट्रेनिंग लेते हैं। शिकायतकर्ता एम गोविअप्पा नागराजा बेंगलुरु में ही अन्य अकादमी का संचालन करते हैं। एम गोविअप्पा नागराजा ने लक्ष्य, धीरेंद्र कुमार सेन, निर्मला सेन, चिराग सेन और विमल कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अगर लक्ष्य सेन के खिलाफ आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें कई रिकॉर्ड से हाथ धोना पड़ सकता है।