…तो क्या पर जल्द रेसिंग ट्रैक पर नजर आएंगे सचिन तेंदुलकर, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की यह खास तस्वीर
मंगलवार को मास्टर ब्लास्टर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया। वह इसमें एक गो...

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान माने जाते हैं। खेल से भले संन्यास लिया हो, मगर अभी भी एक्टिव हैं। वह रफ्तार के शौकीन भी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया। उन्होंने इसमें तस्वीर भी लगाई है, जो उनके इस शौक को बयां कर रही है।
मंगलवार को मास्टर ब्लास्टर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया। वह इसमें एक गो कार्ट रेसिंग कार पर बैठे हैं। सिर हेलमेट से ढंका हुआ है। काले रंग की कार्ट है और काले रंग का हेलमेट है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “व्रूम व्रूम। जल्द ही कुछ रोमांचक देखने को मिलेगा।”
सचिन का यह पोस्ट इशारा करता है कि जल्द ही वह रेसिंग ट्रैक पर दिख सकते हैं। कार्ट रेस में बतौर प्रतिभागी या फिर टीम के मालिक के तौर पर। हालांकि, अभी इस मामले में उन्होंने किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बल्लेबाजी में उस्ताद रहे सचिन के पास तमाम गाड़ियां हैं, जिनमें कस्टम बीएमडब्ल्यू आई8 सरीखी कई सुपरकार्स भी शामिल हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App