टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी राहुल द्रविड़ संन्यास के बाद अपनी कोचिंग और युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, दूसरी ओर उनके बेटे समित अपनी बल्लेबाजी के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। पिछले दो महीने में दो दोहरा शतक जमाकर धमाल मचाने वाले समित ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। जिसके चलते वह फिर लोगों की जुबान पर हैं। समित अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।
बीटीआर शील्ड अंडर-14 के टूर्नामेंट में माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेलते हुए समित द्रविड़ के बल्ले ने आग उगली और 131 गेंदों में 166 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 24 चौके जड़े। यही नहीं बल्लेबाजी के साथ ही जूनियर द्रविड़ ने गेंदबाजी में भी अपना लोहा मनवाया और 35 रन खर्चकर 4 विकेट चटकाकर अपनी टीम को मुकाबला जिता दिया।
फरवरी माह में ही समित ने 146 गेंद में 201 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उससे पहले उन्होंने 295 रनों की पारी खेली थी। तब समित केवल 5 रन से ही अपने तिहरे शतक से दूर रह गए थे। इस मुकाबले की बात करें तो समित की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
समित की शानदार पारी के चलते अदिति टीम ने 50 ओवर में 330 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी विद्याशिल्प एकेडमी को महज 38.5 ओवर में 182 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह द्रविड़ की टीम ने 148 रन की विशाल जीत दर्ज की।