FIFA World Cup 2022, Host Qatar Eliminated With In A Week: स्ट्राइकर इनेर वालेंशिया के विश्व कप के तीसरे गोल की मदद से इक्वाडोर ने शुक्रवार 25 नवंबर की देर रात नीदरलैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। इसके साथ ही मेजबान कतर (Qatar) का एक सप्ताह के भीतर ही फीफा विश्व कप 2022 में अभियान समाप्त (Eliminated) हो गया। कतर, नीदरलैंड, इक्वाडोर और सेनेगल के साथ ग्रुप ए में था। ग्रुप ए (Group A) की सभी टीमों के 2-2 मैच हो गए हैं।
कतर के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (Qatar Eliminated)
नीदरलैंड (Netherlands) और इक्वाडोर (Ecuador) दोनों के 4-4, जबकि सेनेगल के 3 अंक हैं। इस मैच से पहले सेनेगल (Senegal) से 3-1 से हारी कतर की टीम खाता भी नहीं खोल पाई। पिछले 12 साल से विश्व कप की तैयारी कर रही कतर की टीम एक सप्ताह भी टूर्नामेंट में टिक नहीं पाई। इसके साथ ही विश्व कप के 92 साल के इतिहास में कतर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मेजबान टीम बन गई। कतर को पहले मैच में इक्वाडोर ने 2-0 से हराया था।
12 साल पहले दक्षिण अफ्रीका का भी ऐसे ही हुआ था अभियान खत्म
फुटबॉल विश्व कप (Football World Cup) 2010 की मेजबान दक्षिण अफ्रीका ग्रुप चरण से बाहर होने वाली अकेली मेजबान टीम थी। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने हालांकि तब अपने तीन में से एक मुकाबले को जीता था और एक ड्रॉ खेला था। कतर ने पहली बार विश्व कप की मेजबानी पर 220 अरब डॉलर खर्च किए हैं, लेकिन एक विश्वस्तरीय फुटबॉल टीम नहीं उतार पाया।
Ecuador vs Netherlands: इक्वाडोर को अब सेनेगल के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की जरुरत
नीदरलैंड के लिए छठे ही मिनट में कोडी गाकपो ने गोल किया, लेकिन उसके बाद से इक्वाडोर की टीम हावी रही। नीदरलैंड के लिए बराबरी का गोल 49वें मिनट में स्ट्राइकर इनेर वालेंशिया ने किया।
मेजबान कतर के खिलाफ रविवार को पहले मैच में/ दोनों गोल करने वाले वालेंशिया ने 2014 के बाद से फुटबॉल विश्व कप में इक्वाडोर के सभी छह गोल किए हैं। इक्वाडोर का मुकाबला मंगलवार को सेनेगल से होगा। उसे दूसरे दौर में जाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरुरत है। वहीं, डच टीम मेजबान कतर से खेलेगी।
सेनेगल की टीम की भी संभावनाएं अभी जिंदा (Senegal Possibilities Still Alive)
दूसरी ओर पहले मैच में डच टीम से हारी सेनेगल टीम ने अपने अभियान को इस जीत के साथ ढर्रे पर लाया। स्ट्राइकर बुलाये डिया ने कतर के डिफेंडर बुआलेम खाउखी की गलती का फायदा उठाकर पहला गोल कर दिया।
फमारा डी ने दूसरे हाफ की शुरुआत में टीम की बढ़त दोगुनी की। कतर के लिए सब्स्टीट्यूट मोहम्मद मुंटारी ने एक गोल दागा, लेकिन छह मिनट बाद ही बाम्बा डिऐंग ने गोल करके सेनेगल को 3-1 से बढ़त दिला दी।