FIFA World Cup 2022 France vs Poland: गत चैंपियन फ्रांस (France) ने किलियान एमबाप्पे (Kylian Mbappe) के 2 गोल और ओलिवर गिरोड के रिकॉर्ड गोल की मदद से रविवार 4 दिसंबर की देर रात कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) में फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) 2022 के राउंड 16 मैच में पोलैंड को 3-1 से हराकर शान से क्वार्टर फाइनल (Quarter Finals) में प्रवेश किया। फ्रांस (France) की टीम लगातार तीसरी बार (2014, 2018, 2022) विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में खेलेगी। क्वार्टर फाइनल में फ्रांस का सामना 10 दिसंबर को इंग्लैंड (England) से होगा।
पोलैंड (Poland) के खिलाफ मैच में किलियन एमबाप्पे (Kylian Mbappe) ने 2 गोल दागे और इतिहास रच दिया। किलियन एमबाप्पे ने दिग्गज फुटबॉलर पेले (Pele) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को पीछे छोड़ा। यही नहीं, इस युवा फुटबॉलर ने अर्जेंटीना (Argentina) के कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की बराबरी भी की।
24 साल के एमबाप्पे ने पेले को इस मामले में पीछे छोड़ा (Kylian Mbappe Surpasses Pele)
एमबाप्पे 24 साल से कम उम्र में फीफा विश्व कप में 8 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। एमबाप्पे ने पेले (Pele) के 24 साल पूरे होने से पहले किए गए 7 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। पोलैंड के खिलाफ दूसरा गोल करने के साथ ही एमबाप्पे के फीफा वर्ल्ड कप में 9 गोल हो गए। अब एमबाप्पे फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले लियोनेल मेसी के बराबर पहुंच गए हैं। एमबाप्पे ने पुर्तगाल (Portugal) के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ा। रोनाल्डो के विश्व कप में अभी 8 गोल ही हैं।
Olivier Jonathan Giroud: फ्रांस के ओलिवर गिरोड ने भी रचा इतिहास
वहीं, फ्रांस के ही सेंटर फॉरवर्ड गिरोड (44वें मिनट) ने पहले हॉफ में अपने देश के लिए रिकॉर्ड 52वां गोल दागा। एमबाप्पे (74वें और 90+1वें मिनट) ने दूसरे हॉफ में गोल किए।पहले हॉफ से एक मिनट पूर्व ओलिवर जोनाथन गिरोड (Olivier Jonathan Giroud) फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए। गिरोड ने थिएरी ऑनरी (123 मैच में 51 गोल) को पीछे छोड़ दिया। 36 वर्षीय गिरोड के 117 मैचों में 52 गोल हो गए हैं। ग्रुप डी के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 की जीत में गिरोड ने ऑनरी की बराबरी की थी।
मैच की बात करें तो पोलैंड के लिए सांत्वना गोल उसके करिश्माई स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (90+9वें मिनट) ने पेनल्टी स्पाॉट पर किया। किलियन एमबाप्पे ने गिरोड को गोल करने में मदद भी की। एमबाप्पे ने बॉक्स के अंदर गिरोड को गेंद दी जिन्होंने बाएं पैर से शानदार शॉट लगाकर रिकॉर्ड गोल दागा और फ्रांस को 1-0 से आगे कर दिया। कोच कोच डिडिएर डेसचैंप्स इसका जश्न मनाते दिखे।
गोल्डन बूट की रेस में भी आगे हैं किलियन एमबाप्पे (Kylian Mbappe is leading in Golden Boot Race)
मैच के दौरान पोलैंड ने मौके बनाए, लेकिन टीम दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि मौके गोल में नहीं बदले। ग्रुप डी में शीर्ष पर रही फ्रांस ने मैच के 15 मिनट में दबदबा बनाए रखा जिसमें गोल करने के तीन अच्छे प्रयास किए जिसमें से एक में ऑरेलियन चोउमेनी ने 13वें मिनट में गोल की ओर शॉट लगाया था, पर इसका पोलैंड के गोलकीपर वोजशिएक श्जेश्नी ने डाइव करते हुए अच्छा बचाव किया।
पोलैंड के दिग्गज खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स में से एक लेवांडोव्स्की (Robert Lewandowski) ने फ्रांस के हाफ में घुसने के लिए कई प्रयास किए। 1998 चैंपियन फ्रांस को 27वें मिनट में बढ़िया मौका मिला जब बार्सिलोना के विंगर ओस्माने डेम्बले ने गिरोड को क्रास दिया, लेकिन वह इसे नेट में नहीं पहुंचा सके। पोलैंड के खिलाड़ी एमबाप्पे को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास में जुटे थे जो अब टूर्नामेंट में ‘गोल्डन बूट’ की दौड़ में आगे चल रहे हैं।
फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस ने भी रचा इतिहास (France’s goalkeeper Hugo Lloris also created history)
चोउमनी को फ्रांकोवस्की को टैकल कर फाउल करने के लिए इस दौरान पीला कार्ड भी दिखाया। पोलैंड को फ्री किक मिली जो बेकार चली गई। फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस टीम के लिए रिकॉर्ड 142वें मैच में उतरकर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले लिलियन थुरम की बराबरी पर आ गए। दूसरे हाफ में पोलैंड के बातोस्ज बेरेस्जिंस्की को ओस्माने डेम्बेले को गिराने के लिए पीला कार्ड मिला और फ्रांस को फ्री किक।
पोलैंड के गोलकीपर ने फ्रीकिक पर एंटोइन ग्रिजमान के ताकतवर शॉट का डाइव करते हुए अच्छा बचाव किया। एमबाप्पे को इस दौरान मौका मिला, लेकिन उनका शॉट वाइड चला गया। गिरोड के पास 66वें मिनट में बढ़त दोगुनी करने का मौका था। उन्होंने पोस्ट के करीब कौंडे के क्रास को दिशा देने की कोशिश की लेकिन यह नेट के साइड से निकल गया।
पोलैंड के खिलाड़ी फ्रांस के हाफ में थे और तभी जवाबी हमले में फ्रांस के खिलाड़ियों ने गेंद का रुख बदल दिया। गिरोड ने डेम्बले को पास दिया जिन्होंने इसे एमबाप्पे की ओर किया। इस स्टार ने पोलैंड के बॉक्स में दाएं पैर से ताकतवर शॉट से सीधे निशाना गोल में लगाया और श्जेसनी कुछ नहीं कर सके। एमबाप्पे ने फिर एक और जादू दिखाते हुए मैच में अपना दूसरा गोल कर दिया।
थुर्रम के पास पर उन्होंने अपने विश्व कप गोल की संख्या नौ कर दी। पोलैंड की टीम 36 साल में पहली बार नॉकआउट दौर में पहुंची थी। उसके लिये सांत्वना गोल 99वें मिनट में ‘हैंडबॉल’ उल्लंघन से हुई पेनल्टी पर हुआ। मैच के दौरान रेफरी ने जूल्स कोंडे की सोने की चेन भी निकलवा दी। वह इसे पहनकर खेल रहे थे जो नियमों का उल्लंघन है।