FIFA World Cup 2022, Argentina vs Mexico: जब 21 साल के एंजो फर्नांडीज (Enzo Fernandez) ने मैक्सिको (Mexico) के खिलाफ अर्जेंटीना की जीत सुनिश्चित करने के लिए शानदार दूसरा गोल किया, तो लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने कहा, ‘मैं एंजो से हैरान नहीं हूं, मैं उसे जानता हूं और मैं उसे हर दिन अभ्यास करते हुए देखता हूं। वह इसका हकदार है, क्योंकि वह एक शानदार खिलाड़ी (Player) है।’
इसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर एंजो फर्नांडीज का लियोनेल मेसी को 6 साल पहले लिखा पत्र वायरल (Viral) हुआ। दरअसल, साल 2016 में, कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के बाद, लियोनेल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल (International Football) से संन्यास (Retirement) लेने का ऐलान किया था।
उस समय एंजो फर्नांडीज करीब 15 साल के थे। फर्नांडीज ने तब अपने हीरो (लियोनेल मेसी) को एक भावनात्मक पत्र (Emotional Letter) लिखा था। पत्र में एंजो फर्नांडीज ने लियोनेल मेसी से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था। एंजो फर्नांडीज ने लिखा, ‘मत जाइए, हमें माफ कर दीजिए।’
वह पत्र अब वायरल हो गया है (That Has Now Gone Viral)।
पत्र में क्या है: (The letter Went Thus)
‘लियोनल हम आपको कैसे मनाएंगे? अगर हम आपको विश्वास नहीं दिला पाए तो हम दुर्भाग्यशाली होंगे? आपके कंधों पर जो दबाव है, उसका 1% भी हमारे ऊपर नहीं था। आप सुबह उठते हैं, आप आईने में देखते हैं। आप जानते हैं कि 40 मिलियन से ज्यादा लोग चाहते हैं कि आप अच्छा खेलें और वे बेतुके ढंग से इसकी मांग कर सकते हैं।’
‘हम आपको कैसे विश्वास दिलाएंगे? अगर हम यह समझने में विफल रहते हैं कि आप एक अतुलनीय प्रतिभा वाले व्यक्ति हैं, इस धरती पर सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन आखिरकार एक इंसान हैं।’
अक्सर गुस्से के रूप में बाहर आती है हमारी कुंठा (Our Frustration Often Comes Out in Form Of Anger)
‘हम आपको कैसे विश्वास दिलाएंगे? यदि हम यह महसूस करने के लिए एक पल का भी इंतजार नहीं करते हैं कि आप उस गुस्से के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, जिसका अक्सर हमारी अपनी कुंठाओं से ज्यादा लेना-देना होता है। आइए आईने में देखें और खुद से पूछें कि क्या हम अपने आप से 1% मांगते हैं जो हम इस आदमी से मांगते हैं जिसे हम जानते भी नहीं हैं।’
‘लियोनेल (Lionel Messi) आप जो चाहें करें, लेकिन कृपया एक बार बने रहने (रिटायरमेंट का फैसला वापस लेने) के बारे में सोचें। रहे और मजा लें… बेतुके दबाव वाली इस दुनिया में वे खेल से आनंद हासिल करते हैं। आपको हल्के नीले और सफेद रंग की जर्सी में खेलते देखना दुनिया का सबसे बड़ा गर्व है। मजे के लिए खेलें, क्योंकि जब आप फन कर रहे होते हैं, तो आपको पता नहीं होता कि हमें कितना मजा आता है। धन्यवाद और हमें क्षमा करें।’