FIFA World Cup 2022: क्रोएशियाई (Croti) मॉडल इवाना नॉल (Ivana Knoll) फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए इन दिनों कतर में हैं। अपने स्टाइलिश अंदाज और पहनावे के कारण वह कतर के लोगों के बीच फीफा विश्व कप 2022 की सबसे हॉट फैन (Hot Fan) के रूप में प्रसिद्ध हो गई हैं। पूर्व मिस क्रोएशिया रह चुकीं इवाना मॉल का कहना है कि वह जैसे भी कपड़े पहन रही हैं, उससे कतर के स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत नहीं हैं।
कतर ने लोंगों किया मुझे पंसद (Qatar People Liked Me)
इवाना नॉल सेटीएमजेड से बातचीत में कहा, मैं जैसी हूं मुझे वैसे ही कतर के लोगों ने स्वीकार किया है। कतर के लोग उनके भड़काऊ और उत्तेजक कपड़े पहनने से कतई नाराज नहीं हैं, बल्कि मुझे देखकर उन्हें अच्छा लगता है। मैं अपने कपड़े पहने के अंदाज को नहीं बदलूंगी। मैं गिरफ्तार होने से भी नहीं डरती। दरअसल, बाहर से फुटबॉल विश्व कप देखने गए दर्शकों के लिए कतर की सरकार ने ड्रेस कोड लागू कर रखा है।
मोरक्को के साथ क्रोएशिया का मैच 0-0 से ड्रॉ रहा, उसके बाद क्रोएशिया की टीम ने कनाड़ा के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की। इस दौरान भी क्रोएशिया की मॉडल ऐसी कपड़े में पहुंची, जो कतर में बैन है। इवाना नॉल ने टीएमजेड स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि मैं जो चाहूं पहन सकती हूं. लेकिन मुझे नहीं पता था कि समुद्र किनारे बिकनी में मेरा वीडियो कुछ ज्यादा ही बड़ी बात होगी। पूरा देश इस पर बात कर रहा है।
बेल्जियम के खिलाफ और आकर्षित ड्रेस पहनने का वादा
टीएमजेड स्पोर्ट्स के मुताबिक नोल ने गुरुवार को बेल्जियम के खिलाफ क्रोएशिया के आखिरी ग्रुप-स्टेज गेम के लिए एक स्पेशल ड्रेस पहनने का वादा किया है। इवाना मोरक्को के खिलाफ मैच के लिए अल-बायट स्टेडियम गई थी। उसने अपने देश के प्रतिष्ठित लाल और सफेद पैटर्न की ड्रेस पहनी थी। लेकिन कतर के कानून के हिसाब से ये ड्रेस ठीक नहीं थे।
ड्रेस कोड को लेकर नियम (Dress Code Rules)
महिलाएं छोटे कपड़े नहीं पहन सकती। उनका कंधा और घुटना ढका होना चाहिए। सार्वजनिक जगहों पर लॉन्ग स्कर्ट या ट्राउजर पहनना होगा। आपत्तिजनक स्लोगन वाले ड्रेस पहनने पर भी रोक है। पुरुष स्टेडियम में शर्ट नहीं उतार सकते। इसके अलावा उन्हेंने लंबी कार्गो पैंट या हल्के चिनोज पहनने की इजाजत है, ताकि घुटन ढके हों।