FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे विश्व कप (World Cup) के सातवें दिन पोलैंड (Poland) ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) को 2-0 से हराया। पोलैंड की इस वर्ल्ड कप में पहली जीत है। पौलेंड के कप्तान रॉबर्ट लेवानडॉस्की (Robert Lewandowski) ने विश्व कप में अपना पहला गोल किया। मैक्सिको के खिलाफ पिछला मुकाबला ड्रॉ रहा था। पोलैंड (Poland) के अब दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। वहीं अर्जेंटीना (Argentina) को हराने वाली सऊदी अरब की टीम इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर सकी। सऊदी अरब के दो मैच में तीन अंक है।
राबर्ट लेवानडॉस्की ने वर्ल्ड कप में किया अपना पहला गोल (Robert Lewandowski scored his first goal in the World Cup)
पोलैंड के कप्तान लेवानडॉस्की ने अपनी टीम के लिए फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार कोई गोल किया। उन्होंने अपनी टीम के लिए इससे पहले कुल 76 इंटरनेशनल गोल दागे थे, मगर इसमें कोई भी गोल वर्ल्ड कप में नहीं आया था। इस बार लेवानडॉस्की ने सऊदी अरब के खिलाफ गोल करके यह उपलब्धि भी हासिल कर ली। गोल करने के बाद उनकी आंख से आंसू छलक पड़े।
सऊदी अरब ने गंवाए मौके (Saudi Arabia missed opportunities)
हाफटाइम से पहले सऊदी अरब के पास बराबरी का मौका था, लेकिन पोलैंड के गोलकीपर वोचेक सैंसी ने स्पॉट किक पर शानदार बचाव किया। उसके बाद रिबाउंड पर उन्होंने फिर बचाव किया। उनके लगातार दोहरे बचाव के कारण पोलैंड अपनी बढ़त कायम रखने में कामयाब रहा। दूसरे हाफ में पोलैंड ने स्कोरर जिलेंस्की को 63वें मिनट में बेंच पर बुला लिया गया था और उनकी जगह जाकुब कामिंस्की को उतारा गया था।
सऊदी अरब के लिए 60वें मिनट में कप्तान सलेम अल दवासरी ने अच्छा फुटवर्क दिखाया और अल ब्रिकेन को पास बढ़ाया लेकिन उनकी किक पर गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई। लेवांडोवस्की ने 82वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-0 कर सऊदी अरब की रही-सही उम्मीदें भी खत्म कर दी।