FIFA World Cup 2022, Group A, Senegal vs Ecuador And Netherlands vs Qatar Matches: नीदरलैंड और सेनेगल ने मंगलवार 29 नवंबर 2022 की देर रात ग्रुप ए के अपने अंतिम लीग मैच में जीत हासिल करके फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 (प्री-क्वार्टर फाइनल) में जगह बनाई। नीदरलैंड (Netherlands) ने मेजबान कतर को 2-0 से हराया। सेनेगल ने इक्वाडोर को 2-1 से पराजित किया।
ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा नीदरलैंड (Netherlands Topped In Group A)
लगातार तीसरी हार के बाद कतर (Qatar) के नाम फीफा वर्ल्ड कप में एक शर्मनाक (Shameful) रिकॉर्ड दर्ज हुआ। करत विश्व कप फुटबॉल (Football World Cup) के इतिहास में ग्रुप चरण के अपने तीनों मैच गंवाने वाला पहला मेजबान (Host Nation) देश बन गया है।
नीदरलैंड दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सात अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा। सेनेगल ने 3 में से 2 मैच जीते और 6 अंक लेकर ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहा। इक्वाडोर (Ecuador) को इस मैच में ड्रॉ की जरुरत थी, लेकिन हार के कारण वह चार अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
नीदरलैंड ने दोनों हॉफ में किए गोल, सेनेगल के इस्मालिया सार ने पेनल्टी को गोल में बदला (Netherlands Scored In Both Halves, Senegal’s Ismaila Sarr Converted The Penalty)
नीदरलैंड ने कतर के खिलाफ दोनों हॉफ में एक-एक गोल किया। उसको कोडि गक्पो (Cody Gakpo) ने 26वें मिनट में बढ़त दिलाई, जबकि फ्रैंकी डी जोंग ने 49वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया। उधर सेनेगल की तरफ से इस्मालिया सार (Ismaila Sarr) ने 44वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। उसके लिए दूसरा गोल कालिदू कोलिबाली (Kalidou Koulibaly) ने 69वें मिनट में किया।
इक्वाडोर के लिए एकमात्र गोल मोएजेस कैसीडो (Moises Caicedo) ने 67वें मिनट में किया। सेनेगल आखिरी बार 2002 विश्व कप में ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ा था। सेनेगल का वह पहला फीफा वर्ल्ड कप भी था। तब टीम ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में जगह बनाई थी।
नीदरलैंड के कोडि गक्पो ने हासिल की खास उपलब्धि (Netherlands’s Cody Gakpo Achieved Special Achievement)
नीदरलैंड दूसरे दौर में ग्रुप बी से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम, जबकि सेनेगल ग्रुप बी की विजेता टीम से भिड़ेगा। अल खोर में खेले गए मैच में कतर ने शुरू में नीदरलैंड को बांधे रखा, लेकिन कोडि गक्पो ने पिछले दो मैचों की तरह फिर से अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।
कोडि गक्पो (Cody Gakpo) नीदरलैंड के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विश्वकप में लगातार तीन मैचों में गोल किए। उनसे पहले जोहान नीस्केंस (1974), डेनिस बर्गकैम्प (1994) और वेस्ले स्नेजिडर (2010) ने यह कारनामा किया था।
डैवी क्लासेन ने मूव बनाकर गक्पो की तरफ गेंद बढ़ाई। गक्पो ने उसे गोल में डालने में कोई गलती नहीं की। इस गोल के साथ गक्पो इटली (Italy) के एलेसेंड्रो अल्टोबेली (1986) के बाद दूसरे से खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ग्रुप चरण (Group Stage) के तीनों मैच में अपनी टीम की तरफ से पहला गोल किया।
नीदरलैंड के डी जोंग ने रिबाउंड पर किया गोल (Netherlands’ Frenkie De Jong scored on Rebound)
नीदरलैंड पहले हॉफ में हावी रहा और उसने कुछ अच्छे मूव बनाए। कतर ने भी एक दो अवसरों पर चुनौती पेश की, लेकिन वह किसी भी समय गोल करने की स्थिति में नहीं दिखा। नीदरलैंड ने दूसरा हॉफ शुरू होने के तुरंत बाद ही अपनी बढ़त 2-0 कर दी। उसकी तरफ से यह गोल फ्रेंकी डी जोंग (Frenkie De Jong) ने रिबाउंड पर किया।
क्लासेन के क्रास पर डीपे ने शॉट जमाया जिसे कतर के गोलकीपर बरशाम ने रोक दिया, लेकिन गेंद डी जोंग के पास पहुंच गई। उनके सामने तब कोई खिलाड़ी नहीं था। उन्होंने आसानी से गोल कर दिया। नीदरलैंड विश्व कप में तीन बार उपविजेता रहा है। वह 2014 में भी तीसरे स्थान पर रहा था। हालांकि, 2018 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने में विफल रहा था। कतर ने पहली बार फीफा विश्व कप में हिस्सा लिया था।
सेनेगल ने इक्वाडोर के खिलाफ शुरू से बनाया दबदबा (Senegal Dominated From The Start Against Ecuador)
अल रेयान में सेनेगल शुरू से ही इक्वाडोर पर हावी रहा। उसने कुछ अच्छे मौके बनाए। हालांकि उसको पहली सफलता पहले हॉफ के अंतिम क्षणों में मिली। पहला हॉफ समाप्त होने से कुछ देर पहले पियरो हिनकैपी ने सार को बॉक्स के अंदर नीचे गिराया जिस पर रेफरी ने सेनेगल को पेनल्टी देने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। इसके बाद सार ने आसानी से पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 से आगे किया।
सेनेगल बढ़त हासिल करने का हकदार था, क्योंकि उसने मैच शुरू होते ही गोल करने के अपने इरादे साफ जता दिए थे। इद्रिसा गुइए और लीमन नादिए दोनों के पास गोल करने के मौके थे, लेकिन उनके शॉट बाहर चले गए। कैसीडो ने 67वें मिनट कॉर्नर किक पर गोल करके इक्वाडोर को बराबरी दिलाई, लेकिन उसकी यह खुशी क्षणिक रही। दो मिनट बाद ही कालिबू कोलिबाली ने सेनेगल को फिर से बढ़त दिला दी। इक्वाडोर ने इसके बाद गोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन सेनेगल ने पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी। इसमें वह सफल भी रहा।