FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड (England) के खिलाड़ियों की पत्नियों (Wives) और गर्लफ्रेंड्स (Girl Friend) ने क्रूज (Cruise) पर 10 दिन रहने के बाद अब कतर के विला और आलीशान होटलों में चली गई। फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के दौरान कतर (Qatar) में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है। जिसके चलते इंग्लैंड फुटबॉलर्स की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स एक क्रूज रहने चली गई। वहां उनलोगों ने केवल 20 लाख की दारू पी।
जश्न मनाते वक्त 20 लाख की दारू पी (Rs 20 lakhs alcohol consuming while celebrating)
उनलोंगो ने क्रूज पर 20,000 पाउंड यानी लगभग 20 लाख की दारू और शैंपेन पी गए। जीत का जश्न मानने के चक्कर में 20 लाख की दारू पी गए। पांच सितारा क्रूज के 2633 केबिनों में लगभग 7000 मेहमानों ने विश्व कप का क्रूज से मजा लिया। इस दोरान सभी ने लगभग £6,000 तक का भुगतान किया है।
खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड ने क्रूज पर 10 दिन बिताए (Wives and girlfriends spent 10 days on the cruise)
खिलाड़ियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स ने क्रूज पर 10 दिन बिताए। जहां 6 स्विमिंग पूल, 13 रेस्तरा, 30 से अधिक कैफे और शानदार कारों के साथ एक खेल क्षेत्र का आनंद ले रहे थे। सभी खिलाड़ियों के परिवार अब जहाज छोड़ चुके हैं। यह हमेशा से योजना थी कि वे केवल लीग राउंड के लिए ही वहाँ रहेंगे। कुछ अब विशेष समुद्र के किनारे रिसॉर्ट्स में हैं, जबकि अन्य कुछ लोगों आलीशान होटलों में अपनी बुकिंग की थी। इसके अलावा कुछ लोगों ने 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल तक की बुकिंग करवा ली है।
जॉर्डन पिकफोर्ड की पत्नी मेगन पिकफोर्ड, काइल वॉकर की प्रेमिका एनी किल्नर और ल्यूक शॉ के साथी अनुष्का सैंटोस, जेम्स मैडिसन की प्रेमिका कैनेडी एलेक्सा ने अब क्रूज छोड़ दिया है। कई खिलाड़ियों के रिश्तेदार पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण स्वदेश लौट आए हैं, लेकिन अधिकांश अभी भी कतर में हैं और सेनेगल के साथ रविवार को होने वाली अंतिम 16 की भिड़ंत का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ लोग अब वाल्डोर्फ एस्टोरिया में रह रहे हैं, जिसमें एक निजी समुद्र तट, वाटरपार्क और आठ रेस्तरां हैं।