FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे विश्व कप (World Cup) के आठवें दिन कोस्टा रिका ने जापान को 1-0 से हराया। कोस्टा रिका को पहले मैच में स्पेन के खिलाफ 7-0 से हार मिली थी। इस जीत के साथ कोस्टा रिका ने प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। वहीं पिछले मैच में जापान ने चार बार की चैंपियन जर्मनी को हराया था। जापान को ग्रुप ई में अपना अंतिम मैच स्पेन से खेलना है जबकि कोस्टा रिका का सामना जर्मनी से होगा।
कोस्टा रिका ने 8 साल बाद जीता वर्ल्ड कप का मुकाबला (Costa Rica won the World Cup match after 8 years)
कोस्टा रिका की टीम 2014 के बाद पहली बार कोई वर्ल्ड कप मैच जीतने में कामयाब हो पाई है। इससे पहले टीम ने 2014 में कोस्टा रिका ने उरुग्वे और इटली को हराया था। इसके बाद आठ मैचों में यह कोस्टा रिका की पहली जीत है। इससे पहले सात मैचों में तीन मैच गंवाए थे और चार मैच ड्रॉ रहे थे। इनमें से पांच मैचों में कोस्टा रिका की टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई थी।
कोस्टा रिका ने पहली बार जापान को हराया (Costa Rica beat Japan for the first time)
कोस्टा रिका की टीम ने पहली बार जापान को हराया है। इससे पहले चार मैचों में जापान की टीम तीन मैच जीती थी और एक मैच ड्रॉ रहा था। वहीं, वर्ल्ड कप में कोस्टा रिका ने अब तक दो एशियाई टीमों के खिलाफ खेला है और दोनों में जीत हासिल की है। इससे पहले कोस्टा रिका ने 2002 में चीन को 2-0 से हराया था।
कोस्टा रिका की टीम ने इस वर्ल्ड कप में गोल के लिए कई शॉट प्रयास किए। हालांकि, उनका बस एक ही शॉट ऑन टारगेट रहा। केशर फुलर ने डिफेंस की गलती का फायदा उठाया और 18 मीटर की दूरी से नेट में शॉट लगाया जो जापान के गोलकीपर शुईची गोंडा की ऊंगलियों के ऊपरी हिस्सों को छूता हुआ नेट में जा टकराया।
कोस्टा रिका 7-0 से मैच गंवाने के बाद वापसी करने वाली दूसरी टीम बनी
कोस्टा रिका की टीम ऐसी दूसरी टीम बन गई है जिसने वर्ल्ड कप में पहला मैच सात गोल के अंतर से गंवाने के बाद दूसरे मैच में जीत हासिल की। इससे पहले 1958 वर्ल्ड कप में पैराग्वे की टीम फ्रांस के खिलाफ 7-3 से मैच हार गई थी। इसके बाद उसने स्कॉटलैंड को 3-2 से हराया था।