FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के सातवें दिन 26 नवंबर को अल जनौब स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ट्यूनिशिया (Tunisia) को 1-0 से हराकर मुकाबले को जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही 12 साल के लंब अंतराल पर वर्ल्ड कप (World Cup) में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम प्री- क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली हाफ में बढ़त बनाई (Australia took lead in the first half)
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले हाफ के 23वें मिनट पर गोल करके बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल ड्यूक ने गोल किया। इसके बाद हाफ टाइम खत्म होने तक कोई और गोल नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले हाफ में सात शॉट गोल लगाए। इनमें दो टारगेट पर रही। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम एक गोल करने में सफल रही। वहीं ट्यूनिशिया की बात करें तो उसके चार में एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रहे। दूसरे हाफ में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम बढ़त बनाई रही।
ट्यूनीशिया को मैच में 5 और ऑस्ट्रेलिया को 3 कॉर्नर मिले। ट्यूनीशिया ने 58% समय बॉल पोजेशन अपने पास रखा। इस दौरान उन्हें 3 यलो कार्ड मिले। ऑस्ट्रेलिया के किसी भी प्लेयर को कार्ड नहीं दिखाया गया।
2010 के बाद जीती ऑस्ट्रेलिया (Australia won after 2010)
ऑस्ट्रेलिया की टीम छठी बार विश्व कप में खेल रही है। उसे 17 मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है। चार मैच ड्रॉ हुए हैं और 11 कंगारू टीम हारी है। उसने 2006 में जापान और 2010 में सर्बिया को हराया था। ऑस्ट्रेलिया 2006 में प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था। वह उसका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।