खूबसूरत एंकर को देख फैन ने रिकी पोंटिंग को बनाया दिया फोटोग्राफर, पूर्व कप्तान ने नहीं किया निराश
AUS vs PAK, Day Night Test: टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इस डे-नाइट टेस्ट में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने ने पारी को संभालते हुए शतक जड़ा और वार्नर ने दोहरा शतक लगाया।

दिग्गज खिलाड़ी जब मैदान में पहुंचते हैं तो उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं लेकिन कोई आपसे यह कहे कि एक फैन ने ही अपने स्टार खिलाड़ी को कैमरामैन बना दिया हो और उनसे काम करा लिया हो तो यह बात हजम नहीं होती। लेकिन, ऐसा ही एक वाकया ऑस्ट्रेलिया में सामने आया है जहां पाकिस्तान के साथ मेजबान टीम डे-नाइट टेस्ट खेल रही है। एडिलेड में ये मुकाबला हो रहा है जहां पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज पोंटिंग के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद उन्होंने भी कल्पना नहीं की होगी।
दरअसल, इस मुकाबले को देखने के लिए रिकी पोंटिंग भी पहुंचे थे। इस दौरान एक फैन महिला एंकर की खूबसूरती देख कुछ इस तरह बेकरार हुआ कि उसने अपना फोन रिकी पोंटिंग के हाथ में देखर एक फोटो लेने की गुजारिश कर दी। स्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स प्रजेंटर मेलानी मैकलॉघलिन के साथ तस्वीर खिंचवाने की फैन की इस बेबसी को देखकर रिकी ने भी उसे निराश नहीं किया और फोटो खींची।
This version of events is.. mostly.. accurate.. https://t.co/eQ7bHSG9qU
— Melanie McLaughlin (@Mel_Mclaughlin) November 29, 2019
ट्विटर पेज पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए चैनल ने लिखा, एक फैन रिकी पोंटिंग और मेलानी मैकलॉघलिन के पास आया और तस्वीर खिंचाने की गुजारिश की। इसके बाद उसने अपना फोन रिकी को थमा दिया ताकि वह उनकी तस्वीर खींच सकें। इसको मेलानी ने भी रीट्विट किया है।
इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इस डे-नाइट टेस्ट में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने ने पारी को संभालते हुए शतक जड़ा और वार्नर ने दोहरा शतक लगाया।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।