scorecardresearch

इंग्लैंड ने आयरलैंड को 143 रन से हराया, 112 साल बाद पहली पारी में 100 के अंदर ऑलआउट होने के बाद किसी टीम ने जीता मैच

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पांचवां मौका है, जब कोई टीम पहली पारी में 100 रन के भीतर ऑलआउट होने के बावजूद मुकाबला जीतने में सफल हुई है। इंग्लैंड ने चौथी बार यह उपलब्धि अपने नाम की है।

eng vs ire
लीड्स के मैदान पर 1907 में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 76 रन पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, उसने टेस्ट मैच जीत लिया था। (सोर्स- आईसीसी ट्विटर हैंडल)

इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स (6/17) और स्टुअर्ट ब्राड (4/19) की शानदार गेंदबाजी के दम पर शुक्रवार को आयरलैंड को पहले टेस्ट मैच में 143 रन से हरा दिया। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लार्ड्स में हुए इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। उसकी पहली पारी महज 85 रन पर सिमट गई। आयरलैंड के टिम मुर्टज ने 13 रन देकर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 207 रन का स्कोर किया। उसकी ओर से एंडी बालबर्नी 55 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। इस तरह आयरलैंड को 122 रन की लीड मिली।

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जैक लीक के 92 और जेसन रॉय 72 रन की मदद से 303 रन बनाए। आयरलैंड के मार्क अडायर ने 66 और स्टुअर्ट थॉमसन ने 44 रन देकर 3-3 विकेट लिए। बॉयड रैनकिन भी 86 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। आयरलैंड को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, उसकी पूरी टीम 15.4 ओवर में महज 38 रन पर ऑलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाज जेम्स मैककोलम (11 रन) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पांचवां मौका है, जब कोई टीम पहली पारी में 100 रन के भीतर ऑलआउट होने के बावजूद मुकाबला जीतने में सफल हुई है। इंग्लैंड ने चौथी बार यह उपलब्धि अपने नाम की है। इससे पहले वह 1907 में लीड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 76 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बावजूद उसने दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट जीत लिया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 1886/87 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 100 रन के भीतर ऑलआउट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट जीत लिया था। वह टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1882 में द ओवल मैदान पर पहली पारी में 63 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन उसने उस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा दिया था। 1894/95 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, इसके बावजूद उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पांचवां मौका है जब कोई टीम 100 गेंदें भी नहीं खेल पाई है। इससे पहले 1896 में दक्षिण अफ्रीका 94, 1902 में इंग्लैंड 94, 1924 में दक्षिण अफ्रीका 75 और 1936 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 99 गेंद पर ऑलआउट हो गई थी। आयरलैंड के 38 रन टेस्ट क्रिकेट का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। वह 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन ऑलआउट हो गई थी।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-07-2019 at 19:56 IST
अपडेट