इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी खराब रोशनी की भेंट चढ़ा। गुरुवार को भी सिर्फ 59.2 ओवरों का ही खेल हो पाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय वेस्टइंडीज ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे। जॉन कैम्पबेल को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। कैम्पबेल ने 28 रनों की पारी खेली। वे एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 204 रन पर ऑआउट हो गई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के लिए भी कप्तान जेसन होल्डर ने ही सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 6 विके लिए। उनके साथ शेनॉन गेब्रिएल ने 4 विकेट लिए। इस हिसाब से वेस्टइंडीज अभी 147 रन पीछे है। हालांकि, उसके 9 विकेट गिरना शेष हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन में 8 जुलाई से हो रहा है।
होल्डर ने एक पारी में 5 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 7वीं बार ऐसा किया। वह वेस्टइंडीज के लिए कप्तान के तौर पर एक पारी में सबसे ज्यादा 7 बार 5 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान कर्टनी वॉल्श की बराबरी की।
England vs West Indies 1st Test Day 3, Live Cricket Score Online:
वेस्टइंडीज को पहला झटका पारी के 13वें ओवर में लगा। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे जॉन कैम्पबेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कैम्पबेल उनकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। उन्होंने 36 गेंद पर 28 रन बनाए।
खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने के बाद मुकाबले को फिर से शुरू कर दिया गया है। वेस्टइंडीज की टीम ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं। कैम्पबेल 19 और ब्रैथवेट 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली में सधी शुरुआत की है। ओपनर क्रेग बैथवेट और जॉन कैम्पबेल ने 7 ओवर में 21 रनों की साझेदारी की है। खराब रोशनी के कारण खेल को रोक दिया गया है। कैम्पबेल 12 और ब्रैथवेट 7 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी 183 रन पीछे है।
इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 204 रनों पर सिमट गई है। शेनॉन गेब्रिएल ने जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी समेट दी। एंडरसन ने 10 रन बनाए। डोमिनिक बेस दूसरी ओर 44 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहें। उन्होंने 4 चौके लगाए। बेस की पारी की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 200 रन के आंकड़े को पार कर सकी।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने मार्क वुड को आउट कर छठी सफलता हासिल की। उन्होंने वुड को शाई होप के हाथों कैच कराया। वुड ने 7 गेंद पर 5 रन बनाए। इंग्लिश टीम ऑलआउट होने के कगार पर आ गई है।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को आउट कर पारी में पांचवीं सफलता हासिल की। उन्होंने आर्चर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। अंपायर ने पहले नॉटआउट करार दिया था। होल्डर ने रिव्यू की अपील की और आर्चर को खाता खोले बगैर पवेलियन लौटना पड़ा।
इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने दिया। होल्डर ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने स्टोक्स को विकेटकीपर डाउरिच के हाथोंं कैच कराया। इंग्लिश कप्तान ने 97 गेंद पर 43 रन बनाए।
बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। दोनों अनुभवी बल्लेबाज क्रीज पर टिके हुए हैं। वेस्टइंडीज की टीम विकेट लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही है। स्टोक्स 42 और बटलर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है। दोनों ने छठे विकेट के लिए 25+ रन की साझेदारी कर ली है। स्टोक्स 26 रन और बटलर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 43 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स 21 और उप-कप्तान जोस बटलर 9 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज के लिए अब तक शेनॉन गेब्रिएल ने 3 और जेसन होल्डर ने 2 विकेट लिए हैं।
पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 43 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स 21 और उप-कप्तान जोस बटलर 9 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज के लिए अब तक शेनॉन गेब्रिएल ने 3 और जेसन होल्डर ने 2 विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी के 41वें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पहला जीवनदान दिया। स्टोक्स ने अल्जारी जोसेफ की गेंद को हवा में मार दिया। केमार रोच डाइव लगाकर कैच तो ले लिया, लेकिन जब वे जमीन पर गिरे तो गेंद भी छूट गई। स्टोक्स ने इसके बाद चौके लगाए।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए। उन्होंने पहले जैक क्रॉली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद ओली पोप को आउट कर दिया। क्रॉली रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उनके बाद पोप ने विकेटकीपर डाउरिच को कैच थमा दिया। उन्होंने 12 रन बनाए। पोप के बाद जोस बटलर क्रीज पर उतरे हैं।
वेस्टइंडीज के शेनॉन गेब्रिएल ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। उन्होंने क्रीज पर जमे हुए बल्लेबाज रोरी बर्न्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बर्न्स 30 रन बनाकर वापस लौट गए। गेब्रिएल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। पहले तो मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट दिया। इसके बाद विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने फैसले के खिलाफ अपील की और थर्ड अंपायर ने बर्न्स को आउट करार दिया।
इंग्लैंड को पहली पारी में दूसरा झटका लगा है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोए डेनली बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। वे पहले दिन का खेल खत्म होने तक 14 रन बनाकर नाबाद था। दूसरे दिन अपने खाते में सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाए। उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर गेब्रिएल ने बोल्ड कर दिया।
रोरी बर्न्स ने अपने टेस्ट करियर के 1000 रन पूरे कर लिए। 2007 के बाद पहली बार किसी इंग्लिश ओपनर ने टेस्ट में 1000 रन बनाए हैं। पिछली बार यह उपलब्धि पूर्व कप्तान सर एलिस्टर कुक ने हासिल की थी। उन्होंने अगस्त 2007 में अपने 1000 रन पूरे किए थे। बर्न्स यह उपलब्धि हासिल करने वाले अपने देश के 28वें ओपनर भी हैं।
इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेटर अपनी जर्सी पर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो लगाकर खेलेगी। पीसीबी पर भी कोरोना वायरस महामारी का असर पड़ा है। पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार पेय पदार्थ बनाने वाली एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ बात चल रही है जिसने नया टीम लोगो करार करने में रुचि दिखाई है लेकिन बोर्ड के मार्केटिंग विशेषज्ञों की उम्मीद से काफी कम राशि की पेशकश की है।
इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स को अपना 81वां टेस्ट कप्तान बनाया। इंग्लिश टीम के साथ क्रिकेट की शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक सिर्फ 46 कप्तान बदले हैं। वेस्टइंडीज की टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर है, जिसने कुल 37 कप्तान अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बदले हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 36 और भारत ने 33 कप्तान बनाए हैं।
मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर आईसीसी के नए नियम को भूल गए। वे टॉस हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से हाथ मिलाने चले गए, लेकिन इंग्लिश कैप्टन ने उन्हें रोका। फिर दोनों ने कोहनी मिलाई। इस पर दोनों कप्तान हंसने लगे। कोरोनावायरस को देखते हुए मुकाबले के लिए आईसीसी ने नए नियम बनाए हैं। इसके मुताबिक खिलाड़ी आपस में हाथ नहीं मिला सकते हैं।