scorecardresearch

कोरोना के कहर के बीच वेस्टइंडीज पहला टेस्ट जीता, ब्लैकवुड की मैराथन पारी

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके अलावा डोमिनिक सिबली ने 50, बेन स्टोक्स ने 46 और रोरी बर्न्स ने 42 रनों का योगदान दिया।

 England vs West Indies 1st Test Day 5: बेन स्टोक्स इंग्लैंड और जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के कप्तान हैं।
England vs West Indies 1st Test Day 5: बेन स्टोक्स इंग्लैंड और जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के कप्तान हैं।

वेस्टइंडीज ने तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। कोरोना के खौफ के बीच ये पहली टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और विंडीज ने शानदार जीत दर्ज कर ली। उसके लिए जर्मेन ब्लैकवुड ने 95 रनों की मैराथन पारी खेली।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से मिले 200 रन के लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान जेसन होल्डर नाबाद 14 और जॉन कैम्पबेल ने नाबाद 8 रन बनाए। रोस्टन चेज ने 37 और शेन डाउरिच ने 20 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 और बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए। मार्क वुड को एक सफलता मिली।

पिछले 20 साल में वेस्टइंडीज की टीम की इंग्लैंड में ये दूसरी टेस्ट जीत है। पिछली बार उसने 2017 में लीड्स में टेस्ट मैच अपने नाम किया था। उससे पहले साल 2000 में बर्मिंघम में जीत मिली थी।

तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 जुलाई से 20 जुलाई तक मैनचेस्टर और तीसरा टेस्ट 24 से 28 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा।

 

Live Blog

22:30 (IST)12 Jul 2020
वेस्टइंडीज की शानदार जीत

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 4 विकेट से हरा दिया। कोरोना के खौफ के बीच ये पहली टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और विंडीज ने शानदार जीत दर्ज कर ली। उसके लिए जर्मेन ब्लैकवुड ने 95 रनों की मैराथन पारी खेली। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड से मिले 200 रन के लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान जेसन होल्डर नाबाद 14 और जॉन कैम्पबेल ने नाबाद 8 रन बनाए। रोस्टन चेज ने 37 और शेन डाउरिच ने 20 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 और बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए। मार्क वुड को एक सफलता मिली।

22:10 (IST)12 Jul 2020
ब्लैकवुड शतक से चूके

वेस्टइंडीज के जर्मेन ब्लैकवुड शतक लगाने से चूक गए। वे 95 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ब्लैकवुड ने 154 गेंद की पारी में 12 चौके लगाए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 10 रन और बनाने हैं। टीम के कप्तान जेसन होल्डर क्रीज पर मौजूद हैं। उनके साथ जॉन कैम्पबेल हैं। कैम्पबेल पारी की शुरुआत में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए 4 विकेट चटकाने होंगे।

22:02 (IST)12 Jul 2020
15 रन और चाहिए

वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 15 रन और बनाने हैं। जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स विंडीज टीम को एक-एक रन के लिए तरसा रहे हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर मौजूद हैं। ब्लैकवुड शतक के करीब हैं। वे नाइटीज में पहुंच गए हैं।

21:42 (IST)12 Jul 2020
संघर्षपूर्ण मुकाबला

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें मैच को जीतने के लिए संघर्ष कर रही हैं। विंडीज को जहां जीत के लिए 27 रन और बनाने हैं। वहीं, इंग्लैंड को जीत के लिए 4 विकेटों की दरकार है। वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैम्पबेल चोटिल होकर पवेलियन लौटे हैं। वे अभी तक उपलब्ध नहीं हो सके हैं। ऐसे में इंग्लैंड को 5 की जगह सिर्फ 4 विकेट ही लेने हैं।

21:28 (IST)12 Jul 2020
स्टोक्स ने दिलाई सफलता

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को पांचवीं सफलता दिलाई, लेकिन अब देर हो चुकी है। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 34 रनों की जरुरत है। कप्तान जेसन होल्डर और जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर मौजूद हैं। ब्लैकवुड ने 84 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के जीत के लिए यहां से विकेट लेने होंगे।

21:21 (IST)12 Jul 2020
आर्चर की घातक गेंदबाजी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के 4 में से 3 विकेट उन्होंने लिए हैं। आर्चर बल्लेबाजों को लगातार शरीर के ऊपर गेंद कर रहे हैं। ऐसा उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज किसी तरह उनकी गेंदबाजी का सामना कर रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद विंडीज की टीम जीत की ओर बढ़ रही है।

21:00 (IST)12 Jul 2020
वेस्टइंडीज जीत की ओर

वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट में जीत की ओर बढ़ रही है। जर्मेन ब्लैकवुड 66 और शेन डाउरिच 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 52 रन की और आवश्यकता है।

20:31 (IST)12 Jul 2020
चायकाल तक मजबूत स्थिति में वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के आखिरी दिन चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं। उसे मैच जीतने के लिए 57 रनों की और आवश्यकता है। अगर जर्मेन ब्लैकवुड और शेन डाउरिच क्रीज पर टिके रहें तो विंडीज की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लेगी। ब्लैकवुड 64 और डाउरिच 15 रन बनाकर नाबाद हैं।

20:12 (IST)12 Jul 2020
अर्धशतक पूरा

वेस्टइंडीज के जर्मेन ब्लैकवुड ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 60 रन बना लिए हैं। इस दौरान 7 चौके लगाए हैं। ब्लैकवुड के साथ शेन डाउरिच 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 66 रनों की और आवश्यकता है।

19:57 (IST)12 Jul 2020
मैराथन पारी समाप्त

रोस्टन चेज 88 गेंदों पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया। चेज ने चौथे विकेट के लिए जर्मेन ब्लैकवुड के साथ 74 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उनकी मैराथन पारी का अंत जोफ्रा आर्चर ने किया। वे विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। फिलहाल ब्लैकवुड के साथ शेन डाउरिच क्रीज पर हैं। विंडीज को जीत के लिए अभी भी 87 रनों की आवश्यकता है।

19:25 (IST)12 Jul 2020
पारी संभली

रोस्टन चेज और जर्मेन ब्लैकवुड ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को संभाल लिया है। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। अभी चायकाल का वक्त भी नहीं हुआ है। ऐसे मे 35 से 40 ओवर और फेंके जाने हैं और विंडीज को जीत के लिए अब 105 रन बनाने हैं। पलड़ा विंडीज टीम का भारी लग रहा है।

18:34 (IST)12 Jul 2020
संघर्ष जारी

वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 50 रन बना लिए हैं। रोस्टन चेज और जर्मेन ब्लैकवूड क्रीज पर जमे हुए हैं। विंडीज की टीम को जीत के लिए 146 रन की जरूरत और है। रोस्टन चेज टीम को जीत दिला सकते हैं।

17:41 (IST)12 Jul 2020
मुश्किल में विंडीज

वेस्टइंडीज की टीम ने टेस्ट के पांचवें दिन लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। रोस्टन चेज 12 और जर्मेन ब्लैकवूड ने 1 रन बनाए हैं। इंग्लिश गेंदबाज घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। एक छोर से अनुभवी जेम्स एंडरसन दवाब बना रहे हैं तो दूसरे छोर से जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड विकेट निकाल रहे हैं। विंडीज को जीत के लिए अभी भी 165 रन बनाने हैं। उसके बल्लेबाजों को टिक कर खेलना होगा, नहीं तो गेंदबाजों की मेहनत बेकार चली जाएगी।

17:21 (IST)12 Jul 2020
तीन विकेट गिरे

वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। क्रेग ब्रैथवेट के शामराह ब्रूक्स और शाई होप आउट हो गए। ब्रूक्स को शून्य के निजी स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वहीं, शाई होप को 9 रन के निजी स्कोर पर मार्क वुड ने बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज की टीम संकट में है। रोस्टन चेज और जर्मेन ब्लैकवूड क्रीज पर मौजूद हैं। चेज ने भारत के खिलाफ 2018 में शानदार पारी खेली थी। उनसे टीम को उम्मीदें हैं।

16:51 (IST)12 Jul 2020
वेस्टइंडीज को पहला झटका

जोफ्रा आर्चर ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में पहला झटका दिया। उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले क्रेग ब्रैथवेट को बोल्ड कर दिया। ब्रैथवेट 4 रन ही बना सके। उनके जाने के बाद शामराह ब्रूक्स बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।

16:10 (IST)12 Jul 2020
इंग्लैंड ऑलआउट

इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 313 रनों पर सिमट गई। जोफ्रा आर्चर आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए। उन्हें शेनॉन गेब्रियल ने विकेटकीपर डाउरिच के हाथों कैच कराया। आर्चर ने 23 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके लगाए। गेब्रियल ने इस पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने छठी बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज को तीन टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के लिए 200 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा। इंग्लैंड को दूसरी पारी के आधार पर 199 रन की बढ़त मिली।

16:04 (IST)12 Jul 2020
मार्क वुड वापस लौटे

इंग्लैड को मार्क वुड के रूप में पांचवें दिन पहला झटका लगा। यह इंग्लैंड की दूसरी पारी का नौवां विकेट है। वुड को शेनॉन गेब्रियल ने विकेटकीपर डाउरिच के हाथों कैच कराया। वुड  ने 2 रनों का योगदान दिया। हालांकि, उन्होंने जोफ्रा आर्चर के लिए नौवें विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड का स्कोर 300 रन के पार पहुंच चुका है।

15:37 (IST)12 Jul 2020
खेल शुरू

पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। इंग्लैंड के मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर क्रीज पर हैं। दोनों पुछल्ले बल्लेबाज टीम की बढ़त को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहेंगे। फिलहाल इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 170 रन आगे है।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 12-07-2020 at 15:17 IST
अपडेट