हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम बुधवार को लार्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ पहले और एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में 100 रन के अंदर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज लंंच से पहले 23.4 ओवर में महज 85 रन ही बना पाए। इंग्लैंड की टीम 22वीं बार 100 रन के भीतर ऑलआउट हुई है। इससे पहले वह 7 नवंबर 2002 को 100 रन के भीतर ऑलआउट हुई थी। ब्रिसबेन में हुए उस टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 रन ही बना पाई थी।
इंग्लैंड की टीम क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लार्ड्स के मैदान पर चौथी बार 100 रन के भीतर ऑलआउट हुई है। वह लार्ड्स में आखिरी बार 19 जून 1997 को 100 रन के भीतर ऑलआउट हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में इंग्लैंड के सभी 10 विकेट महज 77 रन पर गिर गए थे। उस मैच में इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए थे। इस मैच में भी उसके 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए। उसके 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। जो डेनली (23), सैम करन (13) और ऑली स्टोन (19) ही 10 से ज्यादा का स्कोर कर पाए। इन तीनों के अलावा रोरी बर्न्स (6), जेसन रॉय (5), जो रूट (2), स्टुअर्ट ब्रॉड (3) और जैक लीक (1) ही अपना खाता खोल पाए।
आयरलैंड की ओर से टिम मुर्टघ ने 13 रन देकर 5 विकेट लिए। टिम मुर्टघ आयरलैंड के पहले टेस्ट गेंदबाद हैं, जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। वे लार्ड्स के मैदान पर 5 विकेट लिए वाले 86वें विदेशी क्रिकेटर हैं। लार्ड्स में अब तक 184 गेंदबाज टेस्ट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। मुर्टघ के अलावा मार्क अडायर ने 32 रन देकर 3 और बॉयड रैनकिन ने 5 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्लेइंग इलेवन में जेसन रॉय को भी शामिल किया। जेसन का 116 वनडे खेलने के बाद टेस्ट मैच में डेब्यू हुआ है। 100 से ज्यादा वनडे खेलने के बाद टेस्ट में डेब्यू करने वालों में रोहित शर्मा, सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच और जिम्बाब्वे के चामू चिबाबा भी शामिल हैं। जेसन रॉय के अलावा इंग्लैंड के ऑली स्टोन ने भी इस मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया।
चोट के कारण तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। एंडरसन की पिंडली में चोट है। उनका एशेज सीरीज के पहले मैच में भी खेलना तय नहीं है। आयरलैंड की टीम अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है। उसने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान और दूसरा अफगानिस्तान के खिलाफ भारत सरजमीं पर खेला था।
दोनों टीमें :
इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेसन रॉय, रोरी बर्न्स, जो डेनली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, जैक लीक, स्टुअर्ड ब्रॉड, ऑली स्टोन।
आयरलैंड : विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी, जेम्स मैककोलम, केविन ओ ब्रायन, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, टिम मुर्टघ, स्टुअर्ट थॉमसन, बॉयड रैनकिन।
इंग्लैंड के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। ऑली स्टोन और जैक लीक की आखिरी जोड़ी क्रीज पर है। उसका नौवां विकेट 67 रन के स्कोर पर गिरा था। आयरलैंड के गेंदबाज बॉयड रैनकिन के खाते में भी 2 विकेट जुड़ चुके हैं।
इंग्लैंड की टीम पर 100 रन के भीतर आउट होने का संकट गहराता जा रहा है। आठवें विकेट के रूप में स्टुअर्ट ब्रॉड पवेलियन लौटे। वे 3 रन ही बना पाए। बॉयड रैनकिन की गेंद पर वे विकेट के पीछे गैरी विल्सन के हाथों लपके गए।
टिम मुर्टघ आयरलैंड के पहले टेस्ट गेंदबाद हैं, जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। वे लार्ड्स के मैदान पर 5 विकेट लिए वाले 86वें विदेशी क्रिकेटर हैं। लार्ड्स में अब तक 184 गेंदबाज टेस्ट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
इंग्लैंड 7 विकेट गिर चुके हैं, जबकि उसके खाते में अभी 50 रन भी नहीं जुड़े हैं। आयरलैंड के टिम मुर्टघ के आगे उसके बल्लेबाज घुटने टेकते दिख रहे हैं। मुर्टज अब तक 5 विकेट ले चुके हैं, जबकि उन्होंने सिर्फ 11 रन ही दिए हैं।
टिम मुर्टघ ने अपने 7वें ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर बेयरस्टो और छठी गेंद पर क्रिस वोक्स के विकेट लिए। वोक्स भी अपना खाता नहीं खोल पाए। मुर्टघ के 4 विकेट हो गए हैं।
इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं, जबकि उसके खाते में अभी 50 रन भी नहीं जुड़े हैं। टिम मुर्टघ ने 3 और मार्क अडायर ने 2 विकेट लिए हैं। जो रूट 2 और जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
रोरी बर्न्स जब आउट हुए उस समय इंग्लैंड के खाते में 10.4 ओवर में 36 रन ही जुड़े थे। टिम मुर्टघ का इस टेस्ट में अब तक 2 विकेट ले चुके हैं। पहले विकेट के रूप में उन्होंने जेसन रॉय को पवेलियन भेजा था।
इंग्लैंड के तीसरे विकेट के रूप में रोरी बर्न्स पवेलियन लौटे। उन्होंने 25 गेंदें खेलीं, लेकिन 6 रन ही बना पाए। उनका विकेट टिम मुर्टघ ने लिया। बर्न्स ने मुर्टघ की बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन सही अनुमान नहीं लगा पाए। नतीजा यह हुआ कि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुई विकेटकीपर गैरी विल्सन के ग्लव्स में समा गई।
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा। जो डेनली 28 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्क अडायर की फुल लेंथ गेंद को सीधा खेलने की कोशिश में डेनली चूक गए और गेंद उनके पैड पर जा लगी। अडायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने अपनी अंगुली उठा दी।
अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे जो डेनली वनडे की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 27 गेंदें खेली हैं और 4 चौके की मदद से 23 रन बना चुके हैं। इस समय उनका स्ट्राइक रेट 85 से ज्यादा का है। इंग्लैंड का स्कोर 9.4 ओवर में 1 विकेट पर 36 रन है।
जेसन रॉय अपने टेस्ट डेब्यू को यादगार नहीं बना पाए। वे महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वे टिम मुर्टघ की बाहर जाती हुई गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में पहली स्लिप पर खड़े पॉल स्टर्लिंग के हाथों लपके गए।
जेसन रॉय अपने टेस्ट डेब्यू को यादगार नहीं बना पाए। वे महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जेसन ने टिम मुर्टघ की बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बैट पर सही से आ नहीं पाई और पहली स्लिप पर खड़े पॉल स्टर्लिंग ने उनका कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
ऑली स्टोन इंग्लैंड के 692वें टेस्ट प्लेयर हैं। इस मैच में इंग्लैंड की ओर जो डेनली भी खेल रहे हैं। जो डेनली इंग्लैंड के 690वें टेस्ट क्रिकेटर हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से टेस्ट में डेब्यू किया था।
जेसन रॉय के अलावा इस मैच से इंग्लैंड के ऑली स्टोन ने भी अपने टेस्ट करियर का आगाज किया। उन्होंने इससे पहले 4 वनडे इंटरनेशनल मैच ही खेले थे। ऑली स्टोन तेज गेंदबाज हैं। वे वनडे में अब तक एक विकेट ले चुके हैं।
इंग्लैंड के जेसन रॉय और रोरी बर्न्स क्रीज पर हैं। जेसन रॉय ने पहले ओवर में 3 और रोरी बर्न्स ने एक रन बनाया। आयरलैंड की ओर से पहला ओवर टिम मुर्टघ ने फेंका। जेसन रॉय ने अपने टेस्ट की शुरुआत 3 रन के साथ की।