T20 World Cup Warm-up Match, England vs Pakistan: इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अपने पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी मात दी। जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड ने ने जीत के लिए मिले 161 रन के लक्ष्य को 14.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। उसकी इस जीत में बेन स्टोक्स, सैम करन, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन ने अहम भूमिका निभाई।
इन चारों ने शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर को छोड़कर पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2.4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए। शाहीन अफरीदी ने 2 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए। हालांकि, वह कोई विकेट लेने में सफल नहीं हुए। इस मैच में पाकिस्तान की कमान शादाब खान ने संभाली।
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की पारी के 12 ओवर हुए थे कि बारिश आ गई। इसके बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो मैच 19-19 ओवर का कर दिया गया। पाकिस्तान ने 19 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। इंग्लैंड ने 14.4 ओवर में 163 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 18 गेंद में 36 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन 16 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। हैरी ब्रुक 24 गेंद में 45 और सैम करन 14 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रुक ने 2 चौके और 4 छक्के, जबकि सैम करन ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
पाकिस्तान के नसीम शाह ने 3 ओवर में 31, मोहम्मद हसनैन ने 3 ओवर में 36, शादाब खान ने 2 ओवर में 30 और मोहम्मद नवाज ने 2 ओवर में 37 रन दिए। नसीम शाह और शादाब खान एक-एक विकेट लेने में भी सफल रहे।
इससे पहले पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने 39, हैदर अली ने 18, शादाब खान ने 14, इफ्तिखार अहमद ने 22, आसिफ अली ने 14, नवाज ने 10 और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 26 रन बनाए। इंग्लैंड के डेविड विली ने 2 विकेट लिए, जबकि बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट चटकाए।