scorecardresearch

दिनेश कार्तिक ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण , पिछले 1 साल में बनाए 1016 रन और झटके 42 विकेट

साल 2022 से हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए वनडे और टी20 में कुल 44 मैचों में 42 विकेट लिए हैं, जबकि बल्ले से 1016 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार अपने दम पर टीम को मैच जिताया है।

IND vs AUS|india vs australia| Team India
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। (फोटो – BCCI )

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टी20 में कप्तान और वनडे में उपकप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में भले टीम इंडिया हार गई, लेकिन पांड्या ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 विकेट झटके। इसके बाद कार्तिक ने उन्हें वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया। साल 2022 से पांड्या ने भारत के लिए वनडे और टी20 में कुल 44 मैचों में 42 विकेट लिए हैं, जबकि बल्ले से 1016 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार अपने दम पर टीम को मैच जिताया है। ऐसे में दिनेश कार्तिक का यह बयान आया है।

दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या को लेकर क्रिकबज पर कहा, ” वह निस्संदेह टीम में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। क्योंकि उनके पास दो स्किल है, जो काफी कठिन हैं। मीडियम पेसर और बैटिंग ऑलराउंडर होना बहुत मुश्किल है। हां, 2-3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो शायद स्पिन ऑलराउंडर हैं, लेकिन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिलना बहुत मुश्किल है।”

कैसे खतरानक गेंदबाज हैं हार्दिक पांड्या

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, “वह काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। जब गेंदबाजी की बात आती है, तो वह विकेट लेते हैं। वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं ऐसा लगता है कि वह लेंथ शॉर्ट रखने वाले हैं। वह फुलर लेंथ पर गेंदबाजी करना शुरू करते हैं और शॉर्ट बॉल की इंतजार में बल्लेबाज का वजन बैकफुट पर होता है। यह उन्हें खतरनाक बनाती है। मिचेल मार्श को उन्होंने गति में बदलाव करके आउट किया। उन्होंने ट्रैविस हेड को पुल शॉट खेलने के लिए मजबूर किया और डीप स्कवायर पर कैच छूटा, लेकिन फिर से उन्हें कट शॉट खिलवाया।”

टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी हैं हार्दिक पांड्या

दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या को लेकर आगे कहा, “वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। वह निश्चित रूप से टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो टीम के दृष्टिकोण को बनाते हैं। टीम कहां खड़ी है इस बात पर निर्भर करता है कि हार्दिक पांड्या कहां हैं। अचानक अगर आप उन्हें टीम से हटा देते हैं और आपको लगता है कि आप ज्यादा बल्लेबाज खिला रहे हैं या कम बल्लेबाज खिला रह हैं। यह एक बड़ा प्रश्न चिह्न बन जाता है। टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं और अगर वो फॉर्म में हैं तो काफी सफलता दिला सकते हैं। “

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 17:14 IST
अपडेट