भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने साफ किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 खेलने वाली मौजूदा भारतीय टीम के अंदर काफी समस्याएं हैं। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच जीते और ट्रॉफी टीम इंडिया के पास ही रहेगी, लेकिन रोहित शर्मा की टीम को तीसरे मैच में सिर्फ ढाई दिन में ही कंगारू टीम ने 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम की जीत की लय टूट गई।
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि टीम इंडिया के शीर्ष सात बल्लेबाजों ने उस तरह का स्कोर नहीं किया जिस तरह की उम्मीद थी। हम टीम की लगातार खराब बल्लेबाजी की बात कर रहे हैं। क्या इस तरह की खराब पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है और निश्चित तौर पर ऐसा है, लेकिन एक टीम के रूप में उन्होंने इन मुश्किल पिचों पर खेलना चुना है और इसका मतलब ये है कि उन्हें खुद इस तरह की पिचों पर वापसी करने की जरूरत है।
कार्तिक ने कहा कि भारत के लिए उन खिलाड़ियों का समर्थन करना व्यर्थ था जो ऐसी कठिन परिस्थितियों में खेलने में नाकाम रहे थे। उन्होंने कहा कि ये समस्या नई नहीं है। ऐसे खिलाड़ी बांग्लादेश सीरीज के बाद से टीम में मौजूद थे, लेकिन भारत ने उन्हें अनदेखा करके चुना क्योंकि वो मैच जीत रहे थे। जब आप एक-दो बार आउट हो जाते हैं तो बहुत सारी परेशानियां सामने आती हैं और आपका आत्मविश्वास कम हो जाता है। इसके बाद आप पर दवाब होता है और फिर उससे निपटने के लिए आप तमाम तरह के प्रयास करते हैं जो वास्तव में कठिन होता है। मुझे भारतीय बल्लेबाजों से पूरी सहानुभूति है, लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट है।
दिनेश कार्तिक ने सुझाव दिया का तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम की सारी पोल खुल गई है और अब समय है कि भारतीय थिंक-टैंक कुछ गुणवत्ता में बदलाव करे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को निचले क्रम की वजह से जीत मिली थी और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी भारतीय शीर्ष बल्लेबाजों को स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन वहां भी भारत ने जीत दर्ज की पर निचले क्रम ने अपना योगदान दिया था। अब हार के बाद कुछ खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे हैं कि आप कैसे लगातार उनका समर्थन कर सकते हैं। वो खिलाड़ी उस तरह का स्कोर नहीं बना पा रहे हैं जिसकी जरूरत है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।