DC vs RR: काम नहीं आया रहाणे का शतक, दिल्ली ने 6 विकेट से दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच को आप सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

DC vs RR: आईपीएल सीजन-12 का 40वां मैच आज यानी कि 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मेजबान जयपुर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें पंत-धवन के कमाल के चलते दिल्ली ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले राजस्थान को बल्लेबाजी करना का न्यौता दिया था। हालांकि इस मैच में रहाणे के शतक और स्मिथ के अर्धशतक के चलते राजस्थान ने दिल्ली को 192 रनों का टारगेट दिया था।
इसके जवाब में जब दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो शिखर धवन और पृथ्वी शॉ एक अलग ही रंग में दिखे और वहीं धवन ने कमाल की पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक जड़ा। उनके आउट होने के बाद अय्यर भी जल्दी ही आउट हो गए लेकिन इसके बाद पंत मैदान में पहुंचे और शॉ के साथ उन्होंने कमाल की साझेदारी की। पंत ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली जिसके चलते दिल्ली की टीम ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच को आप सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।