IPL 2021 Qualifier 1 Delhi Capitals and Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में लीग चरण के मुकाबले खत्म हो गए हैं। आज यानी 10 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर है। यह मुकाबला एक तरह से गुरु-चेला के बीच भिड़ंत भी है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रिपल पटेल की जगह टॉम करन को आखिरी एकादश में शामिल किया है।
क्वालिफायर वन में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं। यह मुकाबला जो भी जीतेगा वह सीधे फाइनल में पहुंचेगा। हारने वाली टीम को क्वालिफायर 2 के रूप में एक और मौका मिलेगा।
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने पिछले चार मुकाबले जीते हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 11 में से आठ मैच पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। इसमें आखिरी 7 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं।
इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का सफर शानदार रहा है। वे 20 अंकों के साथ पॉइट्स टेबल में शीर्ष पर रहे। उन्होंने लगातार तीसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। उन्हें खेल के हर पहलू में मैच विजेता मिले हैं।
दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही। हालांकि, वे इस फॉर्म मे नहीं हैं। उन्होंने लगातार 3 मैच गंवाए हैं। इसी कारण पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचने से चूक गए। हालांकि, इस आईपीएल में उनके पास मुस्कुराने के लिए कई कारण हैं। उन्हें एक बेहद प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ मिला।
DC vs CSK Live Streaming IPL 2021 Qualifier 1: यहां देखिए Star Sports पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हैं। ये है दोनों की प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2021 की ताजा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, टॉम करन, आवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।
IPL 2021 Qualifier 1, DC vs CSK Live Updates: यहां जानिए चेन्नई और दिल्ली के मैच का लाइव स्कोर
ड्रीम11 बनाने वाले इन खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं।
आईपीएल 2021 क्वालिफायर 1 ड्रीम11 नंबर 1: कप्तान- फाफ डुप्लेसिस। उपकप्तान- शिखर धवन। विकेटकीपर- ऋषभ पंत। बल्लेबाज – श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू। ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो, मोईन अली, रविंद्र जडेजा। गेंदबाज- शार्दुल ठाकुर, एनरिक नॉर्टजे, दीपक चाहर।
आईपीएल 2021 क्वालिफायर 1 ड्रीम11 नंबर 2: कप्तान- ऋतुराज गायकवाड़। उकप्तान- फाफ डुप्लेसिस। विकेटकीपर – ऋषभ पंत। बल्लेबाज- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अंबाती रायुडू। ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा। गेंदबाज- शार्दुल ठाकुर, कगिसो रबाडा, आवेश खान।