पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले में नामीबिया को 45 रन से हरा दिया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन ही बना पाई।
नामीबिया की ओर से डेविड वीस (David Wiese) हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका में जन्में और 6 फीट और 5 इंच लंबे डेविड वीस ने अपनी पारी के दौरान पाकिस्तानी बॉलर की गेंद पर ऐसा शॉट लगाया कि बॉल स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। उनके इस शॉट को देखकर नामीबिया ही नहीं, पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी और कमेंटेटर्स भी आश्चर्यचकित रह गए।
स्टेडियम के बाहर उनके शॉट को कैच करने के होड़ लग गई। हालांकि, कोई कैच नहीं कर पाया। जिस व्यक्ति को वह गेंद मिली, उसने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया। नामीबिया की बल्लेबाजी के दौरान शाहीन शाह अफरीदी 20वां ओवर लेकर आए। वीस ने उनकी दूसरी गेंद पर 2 रन लिए।
वीस ने शाहीन की तीसरी गेंद को डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से उठाकर मारा। उनका यह शॉट इतना ऊंचा और दूर तक गया कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। डेविड वीस के अलावा नामीबिया की ओर से क्रेग विलियम्स (40) और सलामी बल्लेबाज स्टीफन बार्ड (29) ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया।
डेविड वीस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं। वर्तमान में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नामीबिया के लिए खेलते हैं। उनके पिता नामीबिया में ही जन्में थे, इसलिए उन्हें नामीबिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। उन्होंने अक्टूबर 2021 में ही नामीबिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह 2013 से 2016 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।
मैच की बात करें तो मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के अर्धशतकों और शतकीय साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने 2 नवंबर को टी20 विश्व कप 2021 में लगातार चौथी जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। रिजवान (नाबाद 79) और बाबर (70) ने पहले विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। रिजवान ने मोहम्मद हफीज (नाबाद 32) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 4.2 ओवर में 67 रन की नाबाद साझेदारी की।
पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया। हसन अली (22 रन पर एक विकेट), हारिस राउफ (25 रन पर एक विकेट) और शादाब खान (35 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।
रिजवान ने 50 गेंद की अपनी पारी में 4 छक्के और 8 चौके जड़े, जबकि बाबर ने 49 गेंद में 7 चौके मारे। इस जीत से पाकिस्तान अब सुपर-12 के ग्रुप 2 में 4 मैच में 4 जीत से 8 अंक के साथ शीर्ष पर है। नामीबिया की शुरुआत खराब रही। हसन अली ने दूसरे ओवर में ही माइकल वान लिंगेन (04) को बोल्ड किया।
बार्ड और विलियम्स ने पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट 34 रन तक पहुंचाया। बार्ड ने शाहीन शाह अफरीदी पर चौका और फिर हारिस राउफ पर छक्का जड़ा। विलियम्स ने हफीज का स्वागत छक्के के साथ किया, लेकिन इसी ओवर में बार्ड रन आउट हो गए। उन्होंने 29 गेंद में एक चौका और एक छक्का मारा।
कप्तान गेरहार्ड इरासमस (15) ने शादाब खान की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। वह 14 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे, जब शादाब की गेंद पर शाहीन ने मिड-आन पर उनका कैच टपका दिया।
हालांकि, इरासमस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए। वह इमाद वसीम की गेंद पर शादाब को कैच दे बैठे। शादाब ने इसके बाद विलियम्स को हसन अली के हाथों कैच कराया। उन्होंने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा। नामीबिया का शतक 15वें ओवर में पूरा हुआ। टीम को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 89 रन की दरकार थी। वह इस स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच पाई।