ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर डेविड वार्नर (Daivd Warner) ‘पुष्पा: द राइज’ को लेकर इंस्टाग्राम पर एक मॉर्फ्ड वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने मूवी ‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन के स्टंट्स को खुद के साथ बदल दिया है। मतलब उन्होंने फिल्म में पुष्पराज की भूमिका निभाने वाले अल्लू अर्जुन की जगह खुद की तस्वीर लगा दी है।
डेविड वार्नर ने अपनी इंस्टाग्राम रील (Instagram Reels) के कैप्शन में लिखा, ‘काश मैं होता, अल्लू अर्जुन अभिनय को इतना आसान बनाते हैं।’ उन्होंने अपनी पोस्ट को #pushpa #india पर टैग भी किया है। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को लेकर बनाया गया वार्नर का यह वीडियो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दो घंटे के भीतर उनके वीडियो पर 12 लाख से ज्यादा लाइक्स और करीब 11 हजार कमेंट्स आ चुके थे। उनकी इस पोस्ट पर अभिनेत्री ईशा अग्रवाल ने भी रिएक्शन दिया है। ईशा अग्रवाल ने फायर वाली 2 इमोजी पोस्ट कीं। डेविड वार्नर पहले भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के कई गानों को रीक्रिएट कर चुके हैं।
यही नहीं, डेविड वार्नर अल्लू अर्जुन की तरह डांस करने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके हैं। उनका वह वीडियो काफी वायरल हुआ था। उनके वीडियो पर 52 लाख से ज्यादा लाइक्स, जबकि 72 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए थे। यही नहीं वार्नर की बेटियां भी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के गाने पर हुक स्टेप्स कर चुकी हैं।
इस बीच, फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के गाने ‘श्रीवल्ली’ पर कैरेबियाई ऑलराउंडर डीजे ब्रावो (DJ Bravo) ने डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे डीजे ब्रावो का भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। तीन घंटे के भीतर इस पर तीन लाख से ज्यादा लाइक्स और करीब तीन हजार कमेंट्स आ चुके थे।
कमेंट्स करने वालों डेविड वार्नर भी शामिल हैं। डेविड वार्नर ने लिखा, ‘हाहा लेजेंड, यू आर द मैन ब्रदर।’ ब्रावो ने भी वार्नर को जवाब देते हुए खुशी के आंसुओं के चेहरे वाली इमोजी पोस्ट कीं।
‘पुष्पा: द राइज’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। ये फिल्म जबरदस्त सुपरहिट रही है। इसका गाना ‘श्रीवल्ली’ सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गाने पर फैंस के साथसाथ सेलेब्स भी जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। सुरेश रैना भी इस सुपरहिट गाने पर हुक स्टेप्स कर चुके हैं।