Dabang Delhi vs U Mumba: दबंग दिल्ली ने 40-24 के अंतर से मुंबा को हराया, लगाई जीत की हैट्रिक
दबंग दिल्ली की बात करें तो अबतक उसने 9 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 7 में जीत हासिल हुई है। दिल्ली की टीम अंकतालिका पर पहले स्थान पर मौजूद है।

Dabang Delhi vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज यानी कि 28 अगस्त को 63वें मैच में दबंग दिल्ली बनाम यू मुंबा के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें दिल्ली की टीम ने दबंग स्टाइल में परफार्म करते हुए 40-24 के अंतर से मैच जीत लिया है। इस जीत से दिल्ली की टीम अभी अंक तालिका पर शीर्ष पर काबिज है।
वहीं, दिल्ली ने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला त्यागराज स्टेडियम में खेला गया। नवीन ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, यू मुंबा की बात करें तो उसका प्रदर्शन रेडिंग और डिफेंस दोनों में ही काफी कमजोर देखने को मिला।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।