भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया। जरीन ने लाइट फ्लाईवेट क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेल्स की हेलेन जोन्स के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल किया। जीत के बाद, निकहत ने अपनी मां को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं। मुकाबले से पहले उन्होंने ट्वीट करके बर्मिघम से मां के लिए गोल्ड लाने का वाद किया।
बॉक्सर का अपनी मां को बधाई देने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुकाबला जीतने के बाद निकहत ने कैमरे के पास कहा, “हैप्पी बर्थडे अम्मी। आई लव यू, अल्लाह आपको खुश रखे।” वहीं ट्वीट में उन्होंने कहा, ” मेरी सुपरवुमन को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपकी मुस्कान से मुझे मजबूती मिलती है। काश मैं इस खास दिन पर आपके साथ होती, लेकिन मैं वादा करती हूं कि जल्द ही आपका तोहफा लेकर आउंगी। बहुत प्यार करता हूं अम्मी। ” इसके साथ उन्होंने गोल्ड मेडल का इमोजी लगाया था।
निकहत ने महिलाओं के 50 किलो वर्ग में वेल्स की हेलन जोंस को 5-0 से हराया । तीनों दौर में निकहत का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को आक्रामक होने का कोई मौका ही नहीं दिया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मुक्केबाजी में तीन पदक पक्का हो गया है। तीन मुक्केबाजों ने बुधवार को सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू गंगस (48 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) कम से कम ब्रॉन्ज मेडल लेकर लौटेंगे। दूसरी ओर टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वालीं स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को हार का सामना करना पड़ा। वह महिलाओं के 70 किलोवर्ग में वेल्स की रोसी एसेल्स से हार गई।
शुरुआती दो राउंड में मामूली अंतर से आगे लवलिना को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आशीष कुमार (80 किग्रा) को भी हार का सामना करना पड़ा। उनको 4-1 से इंग्लैंड के आरोन बोवेन ने हराया। गुरुवार को सबकी निगाहें अमित पंघाल पर होगी, जो सेमीफाइनल में जगह पक्की कर एक और पदक सुनिश्चित करना चाहेंगे।