CWG 2018: फाइनल में हारीं बबीता फोगाट, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
Commonwealth Games 2018: बबीता को इस स्पर्धा के फाइनल में कनाडा की डियाना वीकर ने 5-2 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता। बबीता फाइनल मुकाबले में डियाना की तकनीक के आगे कमजोर नजर आईं।

भारत की महिला पहलवान बबीता कुमारी ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक अपने नाम किया। आठवें दिन महिलाओं की फ्री-स्टाइल 53 किलोग्राम स्पर्धा में बबीता ने ये मेडल जीता है। बबीता को इस स्पर्धा के फाइनल में कनाडा की डियाना वीकर ने 5-2 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता। बबीता फाइनल मुकाबले में डियाना की तकनीक के आगे कमजोर नजर आईं। डियाना ने पहले ही भारतीय पहलवान पर दबाव बनाते हुए एक अंक हासिल किया।
इसके बाद बबीता ने डियाना पर अपनी पकड़ बनाते हुए दो अंक बटोरे, लेकिन यहां जजों ने डियाना को भी दो अंक दिए और उन्होंने फिर 3-2 से बढ़त बना ली। बबीता ने मौका हासिल करते हुए डियाना के पैर पकड़ उन्हें पलटने की कोशिश की, लेकिन यहां डियाना ने दांव मारते हुए बबीता को ही पलटकर दो और अंक हासिल किए और अंत में 5-2 से स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। बबीता को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
इससे पहले बबीता कुमारी ने राउंड रोबिन के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की दीपिका दिलहानी को 4-0 से मात दी थी। बबीता ने दीपिका को एक बार में ही चित कर जीत हासिल की। इससे पहले, बबीता ने पहले मुकाबले में नाइजीरिया की बोस सैमुएल को मात दी। बबीता ने अपने विपक्षी को कम मौके दिए और तीन राउंड में सिर्फ एक अंक ही लेने दिया। बोस भी अच्छा खेल रही थीं और डिफेंस अच्छा कर रही थीं, लेकिन बबीता किसी तरह तीन अंक लेकर मुकाबला 3-1 से जीतने में सफल रहीं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।