Cristiano Ronaldo searching Cook: पुर्तगाल (Portugal) के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की गिनती दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है। हाल ही में सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ सालाना 200 मिलियन यूरो यानी लगभग 1800 करोड़ रुपये का करार करने वाले रोनाल्डो के सामने नई मुसीबत आ गई है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्स पुर्तगाल में कुक तलाश रहे हैं। वह उसे हर महीने 4.5 लाख रुपये देने को तैयार हैं, लेकिन उनकी समस्या दूर नहीं हो रही।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) फिलहाल सऊदी अरब (Saudi Arab) में हैं। इसी बीच पुर्तगाल में उनके ड्रीम हाउस में काम जारी है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इसी घर के लिए शेफ तलाश रहे हैं। वह एक ऐसा कुक चाहते हैं, जो पुर्तगाल के पारांपरिक खाने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय व्यंजन भी बना सके। उनकी इस डिमांड की वजह से कुक मिलने में टाइम लग रहा है।
रिटायरमेंट के बाद इस घर में रहने का प्लान
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इस समय अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और वह रिटायरमेंट के बाद अपने परिवार के साथ पुर्तगाल में रहना चाहते हैं। उन्होंने साल 2021 में पुर्तगाल (Portugal) के क्विंटा डा मारिनहा में जमीन खरीदी थी। वहां उनका अलीशान घर बन रहा है। जून 2023 में उनके घर का काम पूरा होने की उम्मीद है।
रोनाल्डो ने सऊदी में अपना पहला मैच खेला
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) अभी सऊदी अरब में रह रहे हैं। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ रियाद के लग्जरी होटेल में ठहरे हुए हैं। यहां वह अभी स्थायी रूप से रहने के लिए घर तलाश रहे हैं। रोनाल्डो ने गुरुवार को सऊदी में अपना पहला मैच खेला था। इस मैच में वह अपने प्रतिद्वंदी लियोनल मेसी के खिलाफ मैदान पर थे।
रियाद एकादश को पेरिस सेंट जर्मेन ने 5-4 से हराया
एक प्रदर्शनी मैच के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम रियाद एकादश को पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के हाथों 5-4 से हार का सामना करना पड़ा। रियाद एकादश में सऊदी अरब के क्लब अल नास्र और अल हिलाल के खिलाड़ी। रोनाल्डो इसके कप्तान थे। उन्होंने 2 गोल किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।