PSG vs Riyadh ST XI: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के प्रतिद्वंद्विता में एक नया अध्याय गुरुवार को जुड़ेगा, जब वे एक प्रदर्शनी मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। पुर्तगाल दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो का सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ जुड़ने के बाद यह पहला मैच होगा। पिछले 10 साल से ज्यादा समय यह बहस जारी है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) में सर्वश्रेष्ठ कौन है? दोनों दिसंबर 2020 के बाद पहली बार गुरुवार को आमने-सामने होंगे। तब जुवेंटस ने बार्सिलोना को 3-0 से हराया था।
प्रदर्शनी मैच में मेसी के पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के खिलाफ रोनाल्डो अल हिलाल और अल नासर के खिलाड़ियों से बनी टीम रियाद एसटी इलेवन (Riyadh ST XI) का नेतृत्व करेंगे। दोनों स्टार फुटबॉलर्स की टक्कर देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। यह मुकाबला रियाद के किंग फहद स्टेडियम में होगा। जानकारी के अनुसार इसके ऑनलाइन टिकट के लिए दो मिलियन (20 लाख ) से अधिक रिक्वेस्ट आए हैं। मैच के लिए वीआईपी “बियॉन्ड इमेजिनेशन” टिकट यानी गोल्डन टिकट को सऊदी अरब के बिजनेसमैन ने खरीदा है। यह इतिहास का सबसे महंगा फुटबॉल टिकट है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार गोल्डन टिकट के लिए मुशरर्फ बिन अहमद अल-गहमदी ने 2.2 मिलियन यूरो यानी 22 करोड़ रुपये से ज्यादा का रकम खर्च किए।
गोल्डन टिकट क्यों है खास
गोल्डन टिकट (Golden Ticket) की बोली की शुरुआत लगभग 4.4 करोड़ रुपये से हुई। गोल्डन टिकट (Golden Ticket) जीतने वाले को ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने के अलावा जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी (GEA) के अध्यक्ष तुर्की अल शेख के बगल में बैठकर मैच देखने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा वह विनर सेरेमनी में शामिल हो पाएगा। जीतने वाली टीम के ग्रुप फोटो में शामिल हो सकेगा। ड्रेसिंग रूम मे जा सकता है। रोनाल्डो, मेसी, नेमार और एमबापे जैसे खिलाड़ियों से मिल सकेगा और गाला लंच भी कर सकेगा।
किलियन एमबापे और नेमार भी होंगे हिस्सा
पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद एसटी इलेवन (Riyadh ST XI) के बीच प्रदर्शनी मैच में किलियन एमबापे, सर्जियो रामोस और नेमार जैसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे। ये तीनों खिलाड़ी पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) का हिस्सा हैं। इसके अलावा फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के खिलाफ उलटफेर वाले मैच में गोल करने वाले सऊदी के सलेम अल-दावसारी और सऊद अब्दुलहामिद भी खेलेंगे।