वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में मुंबई इंडियंस (MIW) बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GGT) को 55 रन से हराया। 5 मैच में उसके 10 अंक हो गए हैं। डब्ल्यूपीएल के फॉर्मेट की बात करें तो प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल की टिकट मिलेगी। वहीं नंबर 2 और नंबर 3 के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की रेस में बरकरार
डब्ल्यूपीएल के प्लेऑफ की रेस की बात करें तो लगातार 5 मैच हारने वाली स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) की टीम भी रेस में है। स्मृति मंधाना की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह अगले तीन मैच जीत हासिल करे। उसे 15 मार्च को यूपी वारियर्स (UPW) 18 मार्च को गुजरात जाइंट्स (GGT) और 21 मार्च को मुंबई इंडियंस (MIW) से मैच खेलना है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) की टीम इतना करने के बाद भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। वह दूसरे टीमों पर निर्भर हो जाएगी। यूपी वॉरियर्स (UPW) अपने बचे हुए सभी मैच हार जाए। गुजरात जायंट्स की टीम 1 से अधिक मैच न जीते। इसके अलावा आरसीबी की रन रेट भी खराब है। ऐसे में उसका और किसी और टीम का समान अंक हुए, तो पेंच फंस सकता है।
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का प्वाइंट्स टेबल
दिल्ली कैपिटल्स वुमेंस (DCW) की बात करें तो वह 5 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वह एक मैच जीतते ही प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। यूपी वॉरियर्स (UPW) की टीम 4 में से 2 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है। गुजरात जायंट्स (GGT) की टीम 5 में से 1 मैच जीतकर चौथे नंबर पर है। टीम का रन रेट नेगेटिव में है।