दरअसल इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 14 के स्कोर पर अपने तीन अहम बल्लेबाज खो दिए। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरॉन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। तीसरे ओवर में डेविड वार्नर के रूप में दूसरा झटका लगा वहीँ तीसरा झटका अपना पहला विश्वकप का मैच खेल रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में लगा। शुरुआती झटकों के चलते ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद धीमी रही ऐसे में अगर कैरी मैदान से बाहर चले जाते तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबतें बढ़ जातीं।
बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है। चोटिल उस्मान ख्वाजा के स्थान पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपने अंतिम एकादश में शामिल किया है। इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इस मैच को जीतने वाली टीम 14 जुलाई को लॉर्डस मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगी।