सहवाग ने डाली सचिन से मुलाकात की फोटो, तेंदुलकर ने टोका तो वीरू बोले- मैं हमेशा जल्दी में रहता हूं
दोनों सितारों के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस को वह साथ कम ही दिखाई देते हैं।

सचिन तेंदुलकर और विरेंदर सहवाग की सलामी जोड़ी क्रिकेट इतिहास की सबसे खतरनाक जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों की जोड़ी तेजी से रन बनाने और विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बढ़ाने के लिए मशहूर थी। दाएं हाथ के दोनों बल्लेबाजों ने 2003 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल तक टीम इंडिया को पहुंचाया। 93 पारियों में, इस जोड़ी ने 42.13 के औसत से 3,919 रन बनाए थे। इसमें 18 अर्द्धशतकीय और 12 शतकीय साझेदारियां शामिल हैं। दोनों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी 182 रनों की हुई थी। दोनों सितारों के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस को वह साथ कम ही दिखाई देते हैं। तेंदुलकर और सहवाग के बीच होने वाली बातचीत क्रिकेट मैचों के दौरान मीडिया कमिटमेंट्स की वजह से छिपी रह जाती है। हालांकि इस बार सचिन दिल्ली आए तो सहवाग के साथ उन्होंने वक्त भी बिताया और फैंस को इसका पता भी चल गया।
सहवाग ने ट्विटर पर ‘भगवान के दर्शन’ होने की जानकारी फैंस को दी है। हालांकि उन्होंने थोड़ी ब्लर फोटो इस्तेमाल की जिसपर तेदुलकर ने ट्वीट कर उनसे कहा, ”अरे सहवाग, थोड़ी देर रुक जाता तो ये फोटो यूज कर लेता। तुझसे मिलने में मजा आता है।” इस पर सहवाग ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, ”हाहाहा हमेशा से ही जल्दी में रहा हूं गॉड जी। जो भी आपसे मिलता है, खुश हो जाता है।”
God ji ke Darshan in Delhi .@sachin_rt pic.twitter.com/RHqsfS2xY6
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 4, 2017
Arre @virendersehwag, thodi der ruk jata to yeh photo use karleta 🙂 always a joy to meet you! pic.twitter.com/HdXxXDnsM9
— sachin tendulkar (@sachin_rt) February 4, 2017
Hahaha ! Hamesha se hi jaldi me raha hoon God ji 🙂
Pleasure is always of the one who gets to meet you @sachin_rt . https://t.co/wPZcvFdvTg— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 4, 2017
सहवाग ट्विटर पर अक्सर सचिन को ‘गॉड जी’ कहकर संबोधित करते हैं। दोनों भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम से अलग होने के बावजूद अच्छे दोस्त बने हुए हैं। हाल ही में तेंदुलकर सहवाग के स्कूल भी गए थे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।