T10 Cricket League 2018: टी-10 लीग में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने सिंधीज को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया। वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सिंधीज के कप्तान शेन वाटसन ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले और 28 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। यह इस टूर्नामेंट में उनकी दूसरी फिफ्टी है। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम निर्धारित 10 ओवर में सिर्फ 91 रन ही बना सकी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे वॉरियर्स को 19 के स्कोर पर पहला झटका लगा और कप्तान डैरेन सैमी आउट हुए। मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए वॉरियर्स को एक रन चाहिए था। बल्लेबाज ने शॉट मिस किया पर रन को दौड़ गए। विकेटकीपर का थ्रो विकेट पर नहीं लगा और बाई के एक रन से नॉर्दर्न वॉरियर्स ने जीत के लिए जरूरी 92 रन बना लिए।
भारतीय स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने कलाई में चोट लगने के बावजूद सिंधीज की ओर से गेंदबाजी की और रोमन पावेल को क्लीन बोल्ड किया। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। ताम्बे ने अब तक 7 विकेट झटके हैं।
पहले मुकाबले में मराठा अरेबियंस ने राजपूत्स को 10 विकेट से मात दे दी। मराठा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजपूत्स के बल्लेबाज कभी लय में नहीं दिखे और टीम 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 63 रन ही बना सकी। मराठा अरेबियंस की ओर से आर. ग्लीसन ने 9 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा जेम्स फॉल्कनर को भी दो विकेट मिले। जवाब में मराठा अरेबियंस ने सिर्फ 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिए। अरेबियंस के लिए हजरतुल्लाह जजई ने 12 गेंद में 29 और एलेक्स हेल्स ने 18 गेंद में 27 रन बनाए।
मैच आखिरी ओवर तक खिंचा। अंतिम ओवर में वारियर्स को 8 रन चाहिए थे और उसके पास 5 विकेट शेष थे। पहली 3 गेंदों पर 3 रन आये और 2 विकेट गिरे। इमरान हैदर ने चौथी गेंद पर चौका लगा। पांचवी गेंद पर वह कैच आउट हो गए। स्कोर बराबर हो चुका था और आखिरी गेंद पर जीत को एक रन चाहिए था। आखिरी गेंद बल्लेबाज ने मिस कर दी पर रन को दौड़ गए। बाई का रन मिला और नार्दर्न वारियर्स 1 विकेट से जीत गए।
भारत के वेटरन स्पिनर प्रवीण ताम्बे का टी10 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन का एक शॉट सीधे कलाई पर लगने के बावजूद ताम्बे मैदान छोड़कर नहीं गए। दो गेंद बाद ही उन्होंने रोमन पावेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 7 विकेट लिए हैं।
शेन वाटसन ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्द्धशतक लगाया, हालांकि इसके फौरन बाद वह आउट हो गए। सिंधीज ने 10 ओवर में कुल 91 रन स्कोर किए। नार्दर्न वारियर्स को जीत के लिए अब 10 ओवर में 9.2 के रन-रेट से 92 रन बनाने होंगे।
दूसरे मैच में नार्दर्न वारियर्स में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सिंधीज की तरफ से डीजे मलान, एन परेरा और एपी देवकिच कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में आउट हुए। 7.3 ओवर के बाद सिंधीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन है।
मराठा अरेबियंस ने राजपूत्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। एलेक्स हेल्स और हजरतुल्लाह जजई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जजई ने 12 गेंद में 29 और हेल्स ने 18 गेंद में 27 रन बनाए।
मराठा अरेबियंस ने धमाकेदार शुरुआत की है। एलेक्स हेल्स 7 गेंद में 10 और हजरतुल्लाह जजई 8 गेंद में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम ने 2.3 ओवर में 37 रन बना लिए हैं। उसे 45 गेंद में 27 रन की और जरूरत है।
राजपूत्स की पारी 10 ओवर में 63 रन के स्कोर पर खत्म हुई। टीम का कोई बल्लेबाज अच्छा परफॉर्म नहीं कर सका है। सबसे ज्यादा रन बेन डंक (15) ने बनाए। इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। मराठा अरेबियंस को मैच जीतने के लिए 10 ओवर में 6.4 के रन-रेट से 64 रन बनाने हैं।
पूरे मैच में अभी तक मराठा अरेबियंस के गेंदबाजों का जलवा रहा है। 8.1 ओवर में सिर्फ 51 के स्कोर पर राजपूत्स के 7 विकेट गिर चुके हैं। टूर्नामेंट में अभी तक कुछ धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली है मगर यह मैच इसके उलट जाता नजर आ रहा है।
जिस शुरुआत की तलाश राजपूत की टीम को थी उसपर ये टीम बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी है। 5 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और 3 विकेट खोकर इस टीम ने केवल 31 रन ही बनाए हैं।
राजपूत की टीम को मोहम्मद शहजाद से तूफानी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने एक बार फिर सभी को निराश किया और 9 रन बनाकर आउट हो गए। 11 के स्कोर पर राजपूत की टीम को पहला झटका लगा है।
राजपूत की तरफ से ब्रेंडन मैकुलम और मोहम्मद शहजाद ने पारी का आगाज किया है। दोनों ही बल्लेबाज अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं ऐसे में देखना होगा कि आखिर कितने रन का स्कोर ये टीम खड़ा कर पाती है।
हजरतुल्ला जजाई, एलेक्स हेल्स, ब्रेंडन टेलर , नजीबुल्लाह जद्रान, रशीद खान, ड्वेन ब्रावो , जेम्स फाल्कनर, रोलोफ वैन डेर मेर्वे, रिचर्ड गलेसन, एस बद्रीनाथ, जहीर खान
मोहम्मद शहजाद , ब्रेंडन मैकुलम , रिती रॉसौव, बेन डंक, कार्लोस ब्रैथवाइट, रोहन मुस्तफा, सईद शिरजाद, टायलल मिल्स, कयस अहमद, करीम जनत, ओशन थॉमस
मराठा-राजपूत के बीच होने वाले इस मुकाबले में मराठा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि राजपूत की टीम उन्हें कितने रनों का लक्ष्य सौपती है।
इस लीग के मुकाबले की अगर बात करें तो जो भी टीम धारदार गेंदबाजी करेगी उसे ही जीत हासिल हुई है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कौन सी टीम शानदार गेंदबाजी करती है।
राजपूत की टीम की सबसे मजबूत कड़ी है उसके आक्रामक बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद जिन्होंने पहले मुकाबले में आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी तो क्या एक बार फिर उनके बल्ले की धार देखने को मिलेगी और राजपूत की टीम ये मुकाबला जीतेगी।
मराठा और राजपूत टीम की अगर बात करें तो दोनों ने ही तीन मुकाबलों में सिर्फ एक-एक ही मुकाबले जीते हैं। वहीं राजपूत की टीम ग्रुप ए के दूसरे नंबर पर है तो मराठा ग्रुप बी में तीसरे नंबर पर काबिज है। ऐसे में ये दोनों टीमें जीत हासिल कर अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेंगी।
टी-10 के इस महामुकाबले में आज मराठा और राजपूत की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में एक तरफ जहां मराठा की तरफ से राशिद खान होंगे तो दूसरी तरफ शहजाद की टीम धमाल मचाते नजर आएगी। ऐसे में देखना होगा कि किसका पलड़ा भारी है।
टी-10 के इस महामुकाबले में आज मराठा और राजपूत की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में एक तरफ जहां मराठा की तरफ से राशिद खान होंगे तो दूसरी तरफ शहजाद की टीम धमाल मचाते नजर आएगी। ऐसे में देखना होगा कि किसका पलड़ा भारी है।