scorecardresearch

T10 Cricket League 2018: नॉर्दर्न वॉरियर्स ने आखिरी गेंद पर जीता मैच, मराठा अरेबियंस 10 विकेट्स से जीते

T10 Cricket League 2018, Sindhis vs Northern Warriors, Rajputs vs Maratha Arabians: पहले मुकाबले में मराठा अरेबियंस ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला अंतिम गेंद तक चला जिसमें नॉर्दर्न वॉरियर्स ने सिंधीज को एक विकेट से हराया।

T10 Cricket League 2018: नॉर्दर्न वॉरियर्स ने आखिरी गेंद पर जीता मैच, मराठा अरेबियंस 10 विकेट्स से जीते
प्रवीण ताम्‍बे ने कलाई में चोट लगने के बावजूद गेंदबाजी की। उन्‍होंने अब तक 7 विकेट झटके हैं।

T10 Cricket League 2018: टी-10 लीग में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने सिंधीज को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया। वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सिंधीज के कप्‍तान शेन वाटसन ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले और 28 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। यह इस टूर्नामेंट में उनकी दूसरी फिफ्टी है। बाकी बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम निर्धारित 10 ओवर में सिर्फ 91 रन ही बना सकी। जवाब में बल्‍लेबाजी करने उतरे वॉरियर्स को 19 के स्‍कोर पर पहला झटका लगा और कप्‍तान डैरेन सैमी आउट हुए। मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए वॉरियर्स को एक रन चाहिए था। बल्लेबाज ने शॉट मिस किया पर रन को दौड़ गए। विकेटकीपर का थ्रो विकेट पर नहीं लगा और बाई के एक रन से नॉर्दर्न वॉरियर्स ने जीत के लिए जरूरी 92 रन बना लिए।

भारतीय स्पिनर प्रवीण ताम्‍बे ने कलाई में चोट लगने के बावजूद सिंधीज की ओर से गेंदबाजी की और रोमन पावेल को क्‍लीन बोल्ड किया। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में संयुक्‍त रूप से टॉप पर हैं। ताम्‍बे ने अब तक 7 विकेट झटके हैं।

पहले मुकाबले में मराठा अरेबियंस ने राजपूत्‍स को 10 विकेट से मात दे दी। मराठा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजपूत्‍स के बल्‍लेबाज कभी लय में नहीं दिखे और टीम 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 63 रन ही बना सकी। मराठा अरेबियंस की ओर से आर. ग्‍लीसन ने 9 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा जेम्‍स फॉल्‍कनर को भी दो विकेट मिले। जवाब में मराठा अरेबियंस ने सिर्फ 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आसानी से लक्ष्‍य हासिल कर लिए। अरेबियंस के लिए हजरतुल्‍लाह जजई ने 12 गेंद में 29 और एलेक्‍स हेल्‍स ने 18 गेंद में 27 रन बनाए।

Live Blog

T10 Cricket League 2018 Live Cricket Score Online, Rajputs vs Maratha Arabians Live Score

00:11 (IST)28 Nov 2018
लास्‍ट बॉल पर जीते वारियर्स

मैच आखिरी ओवर तक खिंचा। अंतिम ओवर में वारियर्स को 8 रन चाहिए थे और उसके पास 5 विकेट शेष थे। पहली 3 गेंदों पर 3 रन आये और 2 विकेट गिरे। इमरान हैदर ने चौथी गेंद पर चौका लगा। पांचवी गेंद पर वह कैच आउट हो गए। स्कोर बराबर हो चुका था और आखिरी गेंद पर जीत को एक रन चाहिए था। आखिरी गेंद बल्लेबाज ने मिस कर दी पर रन को दौड़ गए। बाई का रन मिला और नार्दर्न वारियर्स 1 विकेट से जीत गए।

23:30 (IST)27 Nov 2018
प्रवीण ताम्‍बे का जलवा, चोट के बावजूद झटका विकेट

भारत के वेटरन स्पिनर प्रवीण ताम्‍बे का टी10 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन का एक शॉट सीधे कलाई पर लगने के बावजूद ताम्‍बे मैदान छोड़कर नहीं गए। दो गेंद बाद ही उन्‍होंने रोमन पावेल को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। उन्‍होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 7 विकेट लिए हैं।

23:03 (IST)27 Nov 2018
सिंधीज ने 10 ओवर में बनाए 91 रन

शेन वाटसन ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्द्धशतक लगाया, हालांकि इसके फौरन बाद वह आउट हो गए। सिंधीज ने 10 ओवर में कुल  91 रन स्‍कोर किए। नार्दर्न वारियर्स को जीत के लिए अब 10 ओवर में 9.2 के रन-रेट से 92 रन बनाने होंगे।

22:52 (IST)27 Nov 2018
नार्दर्न वारियर्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी

दूसरे मैच में नार्दर्न वारियर्स में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सिंधीज की तरफ से डीजे मलान, एन परेरा और एपी देवकिच कुछ खास नहीं कर सके और सस्‍ते में आउट हुए। 7.3 ओवर के बाद सिंधीज का स्‍कोर 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन है।

21:26 (IST)27 Nov 2018
10 विकेट से जीते अरेबियंस

मराठा अरेबियंस ने राजपूत्‍स को 10 विकेट से करारी शिकस्‍त दे दी है। एलेक्‍स हेल्‍स और हजरतुल्‍लाह जजई ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए सिर्फ 5 ओवर में ही लक्ष्‍य हासिल कर लिया। जजई ने 12 गेंद में 29 और हेल्‍स ने 18 गेंद में 27 रन बनाए।

21:14 (IST)27 Nov 2018
अरेबियंस की ताबड़तोड़ शुरुआत

मराठा अरेबियंस ने धमाकेदार शुरुआत की है। एलेक्‍स हेल्‍स 7 गेंद में 10 और हजरतुल्‍लाह जजई 8 गेंद में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम ने 2.3 ओवर में 37 रन बना लिए हैं। उसे 45 गेंद में 27 रन की और जरूरत है।

20:58 (IST)27 Nov 2018
अरेबियंस को 64 रन का टारगेट

राजपूत्‍स की पारी 10 ओवर में 63 रन के स्‍कोर पर खत्‍म हुई। टीम का कोई बल्‍लेबाज अच्‍छा परफॉर्म नहीं कर सका है। सबसे ज्‍यादा रन बेन डंक (15) ने बनाए। इसके अलावा टीम का कोई भी बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। मराठा अरेबियंस को मैच जीतने के लिए 10 ओवर में 6.4 के रन-रेट से 64 रन बनाने हैं।

20:42 (IST)27 Nov 2018
8.1 ओवर में गिर गए 7 विकेट

पूरे मैच में अभी तक मराठा अरेबियंस के गेंदबाजों का जलवा रहा है। 8.1 ओवर में सिर्फ 51 के स्‍कोर पर राजपूत्‍स के 7 विकेट गिर चुके हैं। टूर्नामेंट में अभी तक कुछ धुआंधार बल्‍लेबाजी देखने को मिली है मगर यह मैच इसके उलट जाता नजर आ रहा है।

20:25 (IST)27 Nov 2018
5 ओवर के बाद राजपूत का स्कोर 31 रन 3 विकेट पर

जिस शुरुआत की तलाश राजपूत की टीम को थी उसपर ये टीम बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी है। 5 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और 3 विकेट खोकर इस टीम ने केवल 31 रन ही बनाए हैं।

20:08 (IST)27 Nov 2018
शहजाद ने किया निराश

राजपूत की टीम को मोहम्मद शहजाद से तूफानी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने एक बार फिर सभी को निराश किया और 9 रन बनाकर आउट हो गए। 11 के स्कोर पर राजपूत की टीम को पहला झटका लगा है।

20:05 (IST)27 Nov 2018
मैकुलम और शहजाद ने किया पारी का आगाज

राजपूत की तरफ से ब्रेंडन मैकुलम और मोहम्मद शहजाद ने पारी का आगाज किया है। दोनों ही बल्लेबाज अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं ऐसे में देखना होगा कि आखिर कितने रन का स्कोर ये टीम खड़ा कर पाती है।

19:57 (IST)27 Nov 2018
मराठा प्लेइंग इलेवनः

हजरतुल्ला जजाई, एलेक्स हेल्स, ब्रेंडन टेलर , नजीबुल्लाह जद्रान, रशीद खान, ड्वेन ब्रावो , जेम्स फाल्कनर, रोलोफ वैन डेर मेर्वे, रिचर्ड गलेसन, एस बद्रीनाथ, जहीर खान

19:56 (IST)27 Nov 2018
राजपूत प्लेइंग इलेवनः


 मोहम्मद शहजाद , ब्रेंडन मैकुलम , रिती रॉसौव, बेन डंक, कार्लोस ब्रैथवाइट, रोहन मुस्तफा, सईद शिरजाद, टायलल मिल्स, कयस अहमद, करीम जनत, ओशन थॉमस

19:46 (IST)27 Nov 2018
मराठा अरबियंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

मराठा-राजपूत के बीच होने वाले इस मुकाबले में मराठा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि राजपूत की टीम उन्हें कितने रनों का लक्ष्य सौपती है।

19:29 (IST)27 Nov 2018
धारदार गेंदबाजी ही दिलाएगी जीत

इस लीग के मुकाबले की अगर बात करें तो जो भी टीम धारदार गेंदबाजी करेगी उसे ही जीत हासिल हुई है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कौन सी टीम शानदार गेंदबाजी करती है।

18:58 (IST)27 Nov 2018
क्या फिर दिखेगा मोहम्मद शहजाद का जलवा

राजपूत की टीम की सबसे मजबूत कड़ी है उसके आक्रामक बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद जिन्होंने पहले मुकाबले में आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी तो क्या एक बार फिर उनके बल्ले की धार देखने को मिलेगी और राजपूत की टीम ये मुकाबला जीतेगी। 

18:34 (IST)27 Nov 2018
ये है दोनों टीमों की स्थिति

मराठा और राजपूत टीम की अगर बात करें तो दोनों ने ही तीन मुकाबलों में सिर्फ एक-एक ही मुकाबले जीते हैं। वहीं राजपूत की टीम ग्रुप ए के दूसरे नंबर पर है तो मराठा ग्रुप बी में तीसरे नंबर पर काबिज है। ऐसे में ये दोनों टीमें जीत हासिल कर अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेंगी। 

18:07 (IST)27 Nov 2018
एक तरफ होगी राशिद की फिरकी तो दूसरी तरफ शहजाद का धमाल

टी-10 के इस महामुकाबले में आज मराठा और राजपूत की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में एक तरफ जहां मराठा की तरफ से राशिद खान होंगे तो दूसरी तरफ शहजाद की टीम धमाल मचाते नजर आएगी। ऐसे में देखना होगा कि किसका पलड़ा भारी है। 

18:07 (IST)27 Nov 2018
एक तरफ होगी राशिद की फिरकी तो दूसरी तरफ शहजाद का धमाल

टी-10 के इस महामुकाबले में आज मराठा और राजपूत की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में एक तरफ जहां मराठा की तरफ से राशिद खान होंगे तो दूसरी तरफ शहजाद की टीम धमाल मचाते नजर आएगी। ऐसे में देखना होगा कि किसका पलड़ा भारी है। 

पढें क्रिकेट (Cricket News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-11-2018 at 17:36 IST