SRH vs RR Playing 11, IPL 2019 Score Updates: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IPL 2019, SRH vs RR Dream11 Team Prediction, Playing 11 for IPL Today Match, Players List 2019, Cricket Score Online: अपनी शुरुआती मैच में ‘मांकड़िंग’ का शिकार हुई राजस्थान रॉयल्स की टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

IPL 2019, SRH vs RR Dream11, Playing 11 Team Prediction Today IPL Match, Team Players List, Cricket Score Streaming: अपनी शुरुआती मैच में ‘मांकड़िंग’ का शिकार हुई राजस्थान रॉयल्स की टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। सनराइजर्स हैदराबाद भी अपने पहले मैच में केकेआर से मिली हार को भुला कर जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगा
टूर्नामेंट में राजस्थान का सफर विवादित तरीके से शुरू हुआ। टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने जब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें आउट किया।
यहां जाने सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव अपडेट
प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल।
यहां जाने सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव कमेंट्री और स्कोरकार्ड
Highlights
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
राजस्थान के खिलाफ आज के मैच में केन विलियम्सन हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। केन की वापसी से हैदराबाद की बल्लेबाजी और भी मजबूती मिलेगी।
कोलकाता के खिलाफ इस सीज़न के पहले मैच में तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा काफी महंगे साबित हुए थे। संदीप ने 4 ओवरों में 42 रन दिए थे। ऐसे में इस मैच में उनकी जगह लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद को मौका मिल सकता है।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों ने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही बार एसरआरएच ने बाजी मारी है। ऐसे में राजस्थान के लिए हैदराबाद को उसी के घर में हराना कड़ी चुनौती होगी।
आईपीएल में हैदराबाद और राजस्थान के बीच अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें एसआरएच को 5 मैचों में जीत मिली है। वहीं 4 मैचों में राजस्थान ने बाजी मारी है।
आज के मैच में अगर रहाणे 56 रन बना देतें है तो वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 2500 रन पूर कर लेंगे।
भुवनेश्वर कुमार आज के मैच में अगर 4 विकेट ले लेते हों तो वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
भवुनेश्वर और राशिद खान की अगुवाई में टीम राजस्थान के खिलाफ अंतिम ओवरों में बेहतर गेंदबाजी करना चाहेगी। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि यह मैच उसके होम ग्राउंड में खेला जाएगा।
केकेआर को जीत के लिए अंतिम तीन ओवरों में 53 रनों की जरूरत थी। रसेल को भुवनेश्वर और सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बड़े शाट खेले इसके बाद शाकिब की अंतिम ओवर में युवा शुभमन गिल ने करारे प्रहार कर सनराइजर्स को जीत दर्ज करने से रोक दिया।
इस मैच में अगर जयदेव उनदकट 4 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 150 विकेट दर्ज हो जाएंगे।
केकेआर को जीत के लिए अंतिम तीन ओवरों में 53 रनों की जरूरत थी। यहां से हैदराबाद के गेंदबाज मैच को बचाने में सफल नहीं हो पाए।
भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में सनराइजर्स की गेंदबाजी इकाई ने रविवार को मैच के अधिकांश भाग में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी तीन ओवरों में आंद्रे रसेल की तूफानी पारी ने उन्हें जीत से दूर कर दिया।
सनराइजर्स को पता है कि कप्तान केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टा, विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी के बाद भी टीम की सफलता काफी हद तक वार्नर की सफलता पर निर्भर करेगी।
डेविड वार्नर की मौजूदगी में सनराइजर्स की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही थी लेकिन अंतिम के ओवरों में खराब गेंदबाजी के कारण टीम ने केकेआर के खिलाफ मैच गंवा दिया।
स्मिथ गेंद से छेड़छाड विवाद के कारण आईपीएल के पिछले सत्र में नहीं खेल पाये थे। स्मिथ खुद भी आगामी एकदिवसीय विश्व कप से पहले क्रीज पर अधिक समय बिताना चाहेंगे।
पंजाब के खिलाफ बटलर के आउट होते ही मैच का रूख बदल गया और किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मुकाबले को 14 रन से जीत लिया।
राजस्थान को केवल बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर ही निर्भर नहीं रहना होगा। टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसके सभी बल्लेबाज अपना योगदान दें।
दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगा राजस्थान, कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल कर सकते हैं कमाल
राजस्थान की तरह ही सनराइजर्स की टीम भी अपने अभियान की शुरूआत मन मुताबिक नहीं कर सकी। उसे सत्र के पहले मैच में केकेआर के हाथों छह विकेट से शिकस्त मिली।
धवल कुलकर्णी और स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने किंग्स इलेवन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की लेकिन बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट ने काफी रन लुटाए। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए। वह खतरनाक दिखे रहे थे लेकिन विकेट नहीं चटका सके।
पहले मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर बटलर शानदार लय में दिखे लेकिन वह बल्लेबाजी विभाग में अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स से और अधिक मदद की उम्मीद करेंगे।
जोस बटलर को सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने चेतावनी दिए बिना मांकड़िंग तरीके से आउट कर दिया। मैच के बाद अश्विन की इस हरकत पर क्रिकेट फैंस ने नाराजगी जताई थी।