CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
रायल चैलेंजर्स बेंगलोर रविवार को खेले गये आईपीएल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर एक रन से करीबी जीत दर्ज करने में सफल रहा।

RCB vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी की अपने सदाबहार अंदाज में खेली गयी नाबाद 84 रन की पारी के बावजूद रायल चैलेंजर्स बेंगलोर रविवार को खेले गये आईपीएल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर एक रन से करीबी जीत दर्ज करने में सफल रहा। धोनी ने अपनी 48 गेंदों की पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाये। उन्होंने ऐसे समय क्रीज पर कदम रखा जबकि चेन्नई छठे ओवर में चार विकेट पर 28 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। धोनी ने इसके बाद अपने दम पर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
हालांकि, वह अंतिम ओवर में टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकें। बेंगलोर को डेल स्टेन (29 रन देकर दो) और उमेश (47 रन देकर दो) ने शुरू में सफलताएं दिलाई। बैंग्लौर की इस सीजन यह दूसरी जीत रही।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच को आप रविवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।
Highlights
चेन्नई को जीतने के लिए 12 गेंदों में 36 रन चाहिए हैं। क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (51) और ड्वायन ब्रावो (5) रन बनाकर खेल रहे हैं।
चेन्नई का छठा विकेट गिरा। ख़राब तालमेल के चलते जडेजा रनआउट हुए। चेन्नई को जीतने के लिए 20 गेंदों में 54 रन चाहिए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। सीएसके को जीतने के लिए 24 गेंदों में 57 रन चाहिए हैं।
13वे ओवर की दूसरी गेंद पर रायडू ने उमेश यादव को लॉन्ग ऑन पर लम्बा छक्का मारा। चेन्नई के जल्द विकेट गिरने के बाद अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी ने पांचवे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है।
चेन्नई सुपर किंग्स की बेहद ख़राब शुरुआत। उमेश यादव की गेंद पर लम्बा शॉट लगाने के चक्कर में केदार जादव मिड ऑफ में खड़े अब्राहम डिविलियर्स को कैच दे बैठे।
चेन्नई सुपर किंग्स की ख़राब शुरुआत। पहले 3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 12 रन। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस (5) और अंबाती रायडू (1) रन बनाकर खेल रहे हैं।
पार्थिव पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए।
11वें ओवर में रविंद्र जडेजा की तीसरी गेंद पर आरसीबी के बल्लेबाज अक्षदीप नाथ ने शानदार छक्का जड़ा। इस ओवर से कुल 12 रन आए।
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार इमरान ताहिर को 9 ओवर खत्म होने के बाद अटैक पर लगाया गया है।
आरसीबी को दूसरा झटका लगा, तूफानी बल्लेबाजी कर रहे एब डिविलियर्स 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर फॉफ डु प्लेसिस को कैच दे बैठे।
चेन्नई के लिए दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी। दीपक ने पॉवरप्ले में गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में मात्र 17 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 11 रन। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (2) और अब्राहम डिविलियर्स (0) रन बनाकर खेल रहे हैं।