न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ब्रेसवेल ने कहा, अभ्यास मैच मैं मुंबई ने हमें दबाव में डाला
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने शनिवार (17 सितंबर) स्वीकार किया कि आज यहां उनके एकमात्र अभ्यास मैच के दूसरे दिन मुंबई ने 402 रन बनाकर उन्हें परेशान किया।

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने शनिवार (17 सितंबर) स्वीकार किया कि आज यहां उनके एकमात्र अभ्यास मैच के दूसरे दिन मुंबई ने 402 रन बनाकर उन्हें परेशान किया। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को पहली पारी सात विकेट पर 324 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में मुंबई ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 431 रन बनाए। ब्रेसवेल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘वह काफी अच्छा खेले। हमने धैर्य बनाए रखने की बात की थी (दिन का खेल शुरू होने से पहले)। ईमानदारी से कहूं तो उन्हें हमें कुछ दबाव में डाला और काफी अच्छा खेले। उन्हें श्रेय जाता है। हम सकारात्मक पक्षों को देख रहे हैं और कल हमारे पास एक और दिन है।’
गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों को आज (शनिवार, 17 सितंबर) काफी जूझना पड़ा जिन्हें पिच से काफी मदद नहीं मिली। ब्रेसवेल ने कहा, ‘विकेट टूटा नहीं और टर्न भी उतना नहीं था। फिलहाल हम इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। जैसा कि मैंने कहा वे अच्छा खेले। मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि हमारे खिलाड़ियों को आज से सीखना होगा।’ कानपुर में 22 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के दौरान इस मैच की तुलना में हालात अलग होने की उम्मीद है लेकिन ब्रेसवेल ने जोर देकर कहा कि अभ्यास मैच महत्वपूर्ण है।
ब्रेसवेल ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हम इसकी उम्मीद कर रहे थे। हमें पता था कि पहले टेस्ट की पिच अलग होगी। हालात कैसे भी हो आपको आगे बढ़ना होता है। फिर अभी आपको अभ्यास मैच से काफी सीखने को मिलेगा। बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने को मिला, गेंदबाजों ने भी अच्छा अभ्यास किया।’ मैच के लिए बनाई गई सपाट पिच के बारे में ब्रेसवेल ने कहा, ‘यह तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल सतह है। इसमें काफी गति और उछाल नहीं है। आपको कुछ अलग करने का प्रयास करना होगा।’
मुंबई के कोच चंद्रकांत पंडित रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को छोड़कर टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। टेस्ट एकादश में जगह बनाने के लिए जूझ रहे रोहित आज सिर्फ 18 रन बना पाए जबकि मुंबई के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां खेली। पंडित ने कहा, ‘अगर रोहित भी शतक जड़ता को अच्छा लगता। लेकिन यह अच्छा बल्लेबाजी प्रदर्शन है। जहां तक पारी घोषित करने का सवाल है तो हमने इस पर अभी फैसला नहीं किया है।’