MI vs RCB: मलिंगा को मिला टीम में मौका, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IPL 2019, MI vs RCB: आईपीएल के 12वें सीजन में पहली जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब इस लय को कायम रखकर सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस के रंग में भंग डालने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

आईपीएल के 12वें सीजन में पहली जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब इस लय को कायम रखकर सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस के रंग में भंग डालने के इरादे से मैदान में उतरेगी। लगातार छह हार के बाद कप्तान विराट कोहली और भरोसेमंद एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस सत्र की पहली जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने गेंदबाजी का फैसला लिया है। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
बेंगलोर की टीम कोहली और एबी डिविलियर्स पर काफी निर्भर है। अब उनकी नजरें मुंबई में इस करिश्माई प्रदर्शन को दोहराने पर होगी जबकि इसी दिन विश्व कप के लिये भारतीय टीम का चयन होना है। पंजाब को हराने के बावजूद आरसीबी अंकतालिका में सबसे नीचे है।
प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), उमेश यादव, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, पवन नेगी, अक्षदीप नाथ, मार्कस स्टोइनिस, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), लसिथ मलिंगा, क्रुनाल पंड्या, राहुल चाहर।
Indian Premier League, 2019
Wankhede Stadium, Mumbai


Match Ended ( Day - Match 31 ) Mumbai Indians beat Royal Challengers Bangalore by 5 wickets
RCB vs MI Live Score Online – यहां देखें मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
Highlights
रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (w), क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह
इस मुकाबले का टॉस अब से बस थोड़ी ही देर में होने जा रहा है। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं। बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
आरसीबी और मुंबई के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों पर अगर नजर डालें तो मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आरसीबी की टीम क्या इस मैच में जीत हासिल कर पाएगी। दोनों टीमों के बीच एक कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।
युवराज सिंह की जगह मुंबई की टीम में शामिल हुए इशान किशन का बल्ला पिछले कुछ मुकाबलों से खामोश है। ऐसे में देखना होगा कि क्या आखिर ये युवा खिलाड़ी किस अंदाज में बल्लेबाजी करता है।
पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ अल्जारी जोजफ का प्रदर्शन भी फीका था और उन्हें चोट भी लगी थी। ऐसे में हो सकता है कि इस मुकाबले में उनकी जगह टीम में लसिथ मलिंगा को शामिल किए जाए। इससे निश्चित रूप से मुंबई की गेंदबाजी में अनुभव और धार आएगी।
आरसीबी को 7 में से केवल एक ही मैच में जीत का स्वाद मिला है। इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी की अगर बात करें तो उसकी गेंदबाजी में अनुभव की कमी है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर मुंबई के खिलाफ वो किस रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हैं।
मुंबई की अगर बात करें तो राहुल चहर जिस अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं वो इस मैच में काफी बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। अब देखना होगा कि आखिर आरसीबी के बल्लेबाज उनके खिलाफ किस रणनीति के तहत मैदान में उतरते हैं।
पिछले मैच की अगर बात करें तो राजस्थान के खिलाफ मुंबई के सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने कमाल की पारी खेली थी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर उनके खिलाफ आज आरसीबी के गेंदबाज किस तरह की रणनीति बनाते हैं।
पिछले मैच की अगर बात करें तो अल्जारी जोजफ के प्रदर्शन ने काफी निराश किया था। बटलर ने उनके एक ओवर में ही 28 रन जड़ दिए थे। हालांकि अब देखना होगा कि आज के मैच में जोजफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
इस मैच की अगर बात करें तो कोहली और डिविलियर्स अच्छे फार्म में हैं। दोनों ने ही पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस मैच में ये दोनों खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
गेंदबाजी में आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत युजवेंद्र चहल है जिसने 11 विकेट लिये हैं। चहल वानखड़े स्टेडियम की धीमी पिच पर अहम गेंदबाज साबित होंगे।
कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरकर लौटे हैं जबकि क्विंटोन डिकाक ने भी अब तक 238 रन बना लिये हैं। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और कृणाल पंड्या को भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
अक्षदीप नाथ, मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस और कोलिन डि ग्रांडहोमे से भी उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ये सभी खिलाड़ी अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
पिता के आईसीयू में होने के बावजूद पार्थिव ने सात मैचों में 191 रन बनाये हैं। पार्थिव मुंबई के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
कोहली और डिविलियर्स के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी। पार्थिव पटेल इस सीजन अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं।