हेडन बोले, वर्ल्ड कप में धोनी, कार्तिक और पंत नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिले नंबर चार की जिम्मेदारी
World Cup 2019, Australian batsman Matthew Hayden: भारत ने वर्ल्ड कप 2015 के बाद जिन बल्लेबाजों को चौथे नंबर पर आजमाया है उनमें से सर्वाधिक 14 मैच अंबाती रायुडू ने खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले रायुडू की नंबर चार पर जगह पक्की लग रही थी लेकिन पहले तीन मैचों में वह केवल 33 रन बना पाये।

Indian team for the World Cup: वर्ल्ड कप शुरू होने में केवल ढाई महीने का समय बचा है जिस तरह की परिस्थितियां नजर आ रही है उसे देखकर लगता है कि भारतीय टीम बल्लेबाजी लाइनअप में अभी भी नंबर चार की समस्या से गुजर रही है। पिछले कुछ सालों से टीम लगातार इस पोजीशन पर खिलाड़ियों का बदलाव करती रही है, लेकिन अभी तक इस स्थान के लिए उन्हें उपयुक्त बल्लेबाज नहीं मिला है। विजय शंकर की बल्लेबाजी में लगातार सुधार के बाद अब टीम प्रबंधन ने इस आलराउंडर पर चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में भरोसा जताया था। लेकिन कुछ मैचों में मौका देने के बाद विजय शंकर को भी पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने भारतीय टीम की इस समस्या पर अपनी बात रखी है। हेडन ने कहा कि अंबाती रायडू को इस नंबर पर अभी और मौके देना चाहिए। एक इंटरव्यू के दौरान हेडन ने कहा, ‘अंबाती रायडू मेरी पसंद हैं और मुझे लगता है कि वह वर्ल्ड कप के लिए नंबर चार पर बिल्कुल सही विकल्प होंगे।’
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए हेडन ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस नंबर पर रायडू से बेहतर कोई और विकल्प भारत के पास मौजूद है। रायडू को लेकर चयनकर्ताओं के मन में सवाल क्यों उठ रहे हैं, ये समझ से परे हैं। रायडू पिछले कुछ समय से लगातार अच्छे रन बना रहे हैं, इस काम को केएल राहुल नहीं कर सकते। वह एक ओपनर बल्लेबाज हैं और नंबर चार पर उनकी जगह नहीं बनती। रायडू के बल्ले से पिछले तीन मैचों में भले ही 13,18 और 2 रन ही निकले हैं पर वह वापसी करेंगे।’
बता दें कि भारत ने वर्ल्ड कप 2015 के बाद जिन बल्लेबाजों को चौथे नंबर पर आजमाया है उनमें से सर्वाधिक 14 मैच अंबाती रायुडू ने खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले रायुडू की नंबर चार पर जगह पक्की लग रही थी लेकिन पहले तीन मैचों में वह केवल 33 रन बना पाये और टीम प्रबंधन ने 30 मई से ब्रिटेन में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले के आखिरी दो मैचों में इस नंबर पर किसी अन्य खिलाड़ी को आजमाने का फैसला किया।