Ind vs NZ 5th ODI Highlights: 35 रनों की शिकस्त देकर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा
India vs New Zealand Highlights: इस मैच में एक बार फिर भारत की खराब शरुआत देखने को मिली और एक समय पर भारत का स्कोर 18 रन पर 4 विकेट था लेकिन इसके बाद रायडू और विजय शंकर के बीच एक कमाल की साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने टीम इंडिया को संभाला।

India vs New Zealand, Ind vs NZ 5th ODI Highlights: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 35 रनों की शिकस्त देकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में एक बार फिर भारत की खराब शरुआत देखने को मिली और एक समय पर भारत का स्कोर 18 रन पर 4 विकेट था लेकिन इसके बाद रायडू और विजय शंकर के बीच एक कमाल की साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने टीम इंडिया को संभाला। हालांकि शंकर जहां 45 रन बनाकर अपने अर्धशतक से चूके तो वहीं रायडू 90 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पंड्या की आतिशी 45 रनों की पारी के बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 253 रनों का लक्ष्य दिया।
इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो एक बार फिर शमी और भुवी ने शुरुआती झटके दिए हालांकि इसके बाद केन विलियमसन और लेथम के बीच एक साझेदारी जरूर पनपी लेकिन चहल की तिकड़ी ने भारत को एक बार फिर मैच में वापस ला दिया और भारत ने न्यूजीलैंड को 217 रन पर समेटकर इस मुकाबले को जीत लिया। शमी को दो, चहल को तीन, पंड्या को दो तो भुवी-केदार को एक-एक सफलता मिली।
इस टीम में इंडिया ने तीन बदलाव किए थे। दिनेश कार्तिक की जगह एमएस धोनी को मौका दिया गया था, तो वहीं खलील अहमद की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हुई थाहै। जबकि इस मैच में कुलदीप यादव को आराम देकर टीम में विजय शंकर को शामिल किया गया ।
Highlights
भारत ने इस मुकाबले को 35 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज में 4-1 से कब्जा भी जमा लिया है।
पंड्या ने सेंटनर का विकेट झटककर भारत को नौवीं सफलता दिला दी है। जीत से केवल एक विकेट दूर है भारत। न्यूजीलैंड की आखिरी जोड़ी मैदान में, अभी जीत के लिए 49 रन और चाहिए।
9 ओवर का खेल बचा है और न्यूजीलैंड को जहां जीत के लिए 59 रन चाहिए तो वहीं भारत इस सीरीज में 4-1 की बढत से सिर्फ दो विकेट दूर हैं।
आखिरी वनडे मैच के आखिरी 10 ओवर का खेल बचा है। न्यूजीलैंड को इस मैच में जीत के लिए जहां एक ओर 64 रन चाहिए तो वहीं भारत को जीत केललिए 3 विकेट की दरकार है।
अच्छी लय में दिख रहे नीशम जो 44 पर बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हें धोनी ने विकेटों के पीछे आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा है।
नीशम कमाल की लय में दिख रहे हैं। भारत जल्द से जल्द उनका विकेट झटकना चाहेगा। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी 90 गेंद में 91 रन चाहिए। जबकि उसे 4 विकेट सुरक्षित है।
भारत को विकेट की तलाश है, ऐसे में अब शमी को एक छोर से गेंद थमाई गई है। 34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर अभी 152-6 है।
लेथम के बाद चहल ने डि ग्रैंड होम को बी एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजने का काम किया। ग्रैंडहोम चहल की गेंद को समझने में भूल कर बैठे और अपना विकेट गंवा बैठे।
कप्तान केन विलियमसन के विकेट गिरने के बाद टॉम लेथम भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेथम को चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ती हुई।
केदार जाधव ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का विकेट लेकर भारतीय टीम को मैच में वापस ला दिया। जाधव की गेंद पर बड़ी शॉट खेलने की कोशिश में विलियमसन शिखर धवन को कैच दे बैठे। विलियमसन ने 73 गेंदों में 39 रन बनाया।
253 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने तीन विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए हैं। अब टीम को जीत के लिए केवल 153 रनों की और दरकार है। वहीं, भारत को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो उसे लगातार विकेट झटकने होंगे।
20 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड टीम ने 253 रनों के जवाब में तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। विलियमसन और लेथम के बीच अब 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
शुरुआती तीन झटके के बाद अब कप्तान केन विलियमसन और लेथम के बीच एक साझेदारी पनप रही है। वहीं 18 ओवर के बाद अब मेजबान टीम का स्कोर 70-3 है।
भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह से बांधकर रखा है, 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर अब 50 के पार हो गया है।
बल्लेबाजी में अपना दम दिखाने वाले पंड्या ने अपने स्पेल के पहले ओवर में रॉस टेलर का विकेट झटका और मेडन डाला । 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर अब 38-3 है।
पहले पावरप्ले में शमी-भुवी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के दो विकेट झटके दोनों ही सफलता शमी को मिली है। 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 38-2 है।
8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर अब एक विकेट के नुकसान पर 30 रन है। अगर भारत को इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत करनी है तो फिर उसे पावरप्ले में एक विकेट और चटकाना होगा। विलियमसन और मनरो की जोड़ी मैदान में है।
शमी ने अपने खाते के दूसरे ओवर में भारत को पहली सफलता दिला दी है, निकल्स 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 20-1 है।
3 ओवर का खेल हो चुका है और 253 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मनरो और निकल्स ने 18 रन जोड़ लिए हैं।
भारत ने न्यूजीलैंड को 253 रनों का लक्ष्य दिया है अगर भारत को इस मैच में पकड़ बनानी है तो फिर इस मैच में भुवी और शमी को ठोस शुरुआत दिलानी होगी।
रायडू-शंकर की कमाल पारी और पंड्या के आतिशी 45 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 253 रनों का लक्ष्य दिया। मोहम्मद शमी के रन आउट के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा।
48वें ओवर में बोल्ट की गेंदों पर भारत ने 10 रन बंटोरे जिसमें पंड्या ने एक शानदार छक्का भी जड़ा टीम का स्कोर अब 233 पर पहुंच गया है। 12 गेंद अब भी शेष है।
केदार जाधव के रूप में भारत को 7वां झटका लगा है। केदार जाधव 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम का स्कोर 203 पर पहुंच गया है। अब देखना होगा कि पंड्या किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।
हेनरी ने भारत को छठा झटका दे दिया है, कमाल की पारी खेलकर रायडू 90 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 44वें ओवर में 190 के स्कोर पर भारत को ये झटका लगा है।
भारतीय पारी का स्कोर 40 ओवर के बाद अब 168 पर पहुंच गया है, अब देखना होगा कि बाकी बचे 10 ओवर में भारत कितने रन बटोरता है। रायडू 75 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अंबाती रायडू की जितनी तारीफ करें वो कम है। जिस तरह की परिस्थिति में उन्होंने बल्लेबाजी की है वो शानदार है और अपने अर्धशतक की बदौलत उन्होंने टीम को भी संभाला है। 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 129-5 है।
अच्छी लय में दिख रहे थे विजय शंकर लेकिन वो 45 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं। अब उनकी जगह केदार जाधव बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। भारत का स्कोर 32 ओवर के बाद 116-5 है।
30 ओवर का खेल हो चुका है औप भारत ने 109 रन बना लिए हैं। 4 झटकों के बाद रायडू और शंकर के बीच अब 91 रनों की साझेदारी हो गई है। दोनों अपने अर्धशतक के करीब आ गए हैं।
26 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने अब शुरुआती 4 झटकों के बाद रायडू और शंकर के 73 रनों की साझेदारी की बदौलत अब भारत का स्कोर 90 पर पहुंच गया है।
काफी देर से अपने बल्ले की खामोशी के बाद अब रायडू ने इस इनिंग का पहला छक्का जड़ा है और 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78-4 रन हो गया है। दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं।
मुश्किल वक्त में विजय शंकर और रायडू के बीच कमाल की 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है, इस साझेदारी की भारत को बहुत जरूरत है। 22 ओवर के बाद का स्कोर 67-4 है। शंकर 26 तो रायडू 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। रायडू और विजय शंकर से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद है।
बोल्ड हेनरी के शानदार स्पेल के बाद अब नीशम और ग्रेंडहोम अब अपना स्पेल कर रहे हैं। भारत को उम्मीद होगी कि विजय शंकर और रायडू के बीच एक साझेदारी पनपे और टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में ले जाएं।
जिस तरह से भारत को शुरुआती 4 झटके लगे हैं अब जरूरत है कि विजय शंकर और रायडू के बीच एक साझेदारी पनपे और भारत इस मुश्किल से बाहर आए। दोनों खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मौका भी है। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर महज 27 रन है।
बोल्ट की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। एमएस धोनी को उन्होंने बोल्ड कर इंडिया को चौथा झटका दिया है। धोनी केवल 1 रन ही बना सके और टीम इंडिया का स्कोर अब महज 18 रन है।
चौथे वनडे की तरह से एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों ने 5वें वनडे में खराब शुरुआत टीम इंडिया को दिलाई और 17 के स्कोर पर भारत को तीन झटके लगे हैं। 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17-3 है। धोनी और रायडू की जोड़ी मैदान में है।
बेहद खराब शुरुआत टीम इंडिया की और रोहित के बाद अब शिखर धवन भी आउट हो गए हैं। एक बार फिर बोल्ट ने उन्हें अपना शिकार बनाया और धवन 6 रन बनाकर आउट हो गए। 12 के स्कोर पर भारत को ये दूसरा झटका लगा है।
5वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को बड़ा झटका लगा है और रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं, टीम का स्कोर महज 8 रन है।
ट्रेंट बोल्ट ने क्या कमाल की शुरुआत की है और रोहित शर्मा को बांधे रखा। दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर महज 1 रन है जबकि बोल्ट का ओवर मेडन गया है। बोल्ट के खिलाफ खास रणनीति बनाना चाहेगी टीम इंडिया।
टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित-धवन से ये उम्मीद होगी कि वो भारत को एक ठोस शुरुआत दिलाएं। वहीं जैसा की कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वो अपने को नमी वाले मैदान पर टेस्ट करना चाहते हैं तो देखना होगा कि आखिर किस रणनीति के साथ टीम इंडिया खेलती है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं टीम में एमएस धोनी की वापसी हो गई है। जबकि खलील अहमद की जगह शमी को टीम में शामिल किया गया है, और कुलदीप की जगह विजय शंकर टीम में शामिल हुए हैं।
टीम इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी वनडे मुकाबले का रोमांच थोड़ी देर में शुरू होगा। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस खास रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।