Pak vs Aus 4th ODI Live Cricket Score Online: उस्मान ख्वाजा ने जड़ा अर्धशतक, आधी टीम लौटी पवैलियन
Pakistan vs Australia, Pak vs Aus 4th ODI : इस सीरीज के पहले दो मैचों में 8 विकेट से और तीसरे मैच में 80 रनों से पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 3-0 से आगे चल रहा है।

Pakistan vs Australia, Pak vs Aus 4th ODI : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच अबू धाबी के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले तीन मैचों में हारकर पाकिस्तान ने ये सीरीज पहले ही गवा दी है। ऐसे में इस मैच में पाकिस्तान अपना सम्मान बचाने के लिए उतरेगा। इस सीरीज के पहले दो मैचों में 8 विकेट से और तीसरे मैच में 80 रनों से पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 3-0 से आगे चल रहा है।
चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान की कोशिश अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच इस पूरे सीरीज कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। फिंच ने पहले दो मुकाबलों में शतक जड़ा तो वहीं आखिरी मैच में उनके बल्ले से 90 रन निकले। एरोन फिंच के अलावा उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब और शान मॉर्श भी समय-समय पर टीम के लिए अहम साबित होते रहे हैं।
Highlights
अर्धशतक जड़ने के बाद उस्मान ख्वाजा भी आउट होकर पवैलियन लौट गए हैं। ख्वाजा 62 रन पर यासिर शाह का शिकार बनें। उनकी जगह अब मैदान में एलेक्स कैरी आए हैं।
लगातरा 2 ओवरों में कंगारू टीम को 2 झटके लगने से पारी लड़खड़ा गई है। 22वें ओवर में हैंड्सकॉम्ब और 23वें ओवर में स्टोइनिस आउट हो गए हैं।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी को भी पवैलियन का रास्ता दिखा दिया है। इमाद वसीम ने शॉन मार्श को 5 रन पर स्टंप आउट कराया।
13वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग गया है। मोहम्मद हसनैन ने कप्तान एरोन फिंच को 39 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच में थोड़ा धीमी शुरुआत की है और 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर फिंच ने छक्का जड़ स्कोर 39 पहुंचा दिया है।
5 ओवर का खेल हो चुका है और मेहमान टीम ने बिना विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं। फिंच 14 और ख्वाजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इस बीच उस्मान ख्वाजा साल 2019 में विराट कोहली को पछाड़ कर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ख्वाजा इस साल 55 की औसत से 614 रन बना चुके हैं। वहीं कोहली 611 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कप्तान एरोन फिंच मैदान में उतर चुके हैं। एक ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 7 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की नजर इस सीरीज में पाकिस्तान को 5-0 से हराने पर है। अगर कंगारू टीम ऐसा करने में सफल हो जाती है तो वह पांचवी बार वनडे सीरीज में 5-0 से सफाया करेगी।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, आरोन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, केन रिचर्डसन, नाथन लियोन, एडम ज़म्पा।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): शान मसूद, आबिद अली, हैरिस सोहेल, उमर अकमल, शाद अली, इमाद वसीम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, उस्मान शिनवारी, जुनैद खान, मोहम्मद हसनैन।
शोएब मलिक और इमाम उल हक को आज प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह शाद अली और आबिद अली को चुना गया है जो आज अपना डेब्यू करेंगे।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।