scorecardresearch

IPL 2016, KXIP vs KKR: कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से हराया

Live Cricket Score, IPL 2016, KXIP vs KKR:

Live Cricket Score, live score cricket, cricket live score, Live ipl cricket score, kxip vs kkr live, live kxip vs kkr, kkr vs kxip live, live kkr vs kxip, kxip vs kkr 2016 live, kxip vs kkr IPL 2016 live score, kxip vs kkr IPL 2016 live score, punjab vs kolkata live score, ipl live cricket streaming, kings xi punjab vs kolkata knight riders, ipl live cricket streaming, live cricket streaming
Live Cricket Score, IPL 2016, KXIP vs KKR:

पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर्स में 138 रन बनाए हैं। आज पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके विकेट लगातार गिरते रहे। शान मार्शकोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय क्रीज पर नहीं टिक पाया। मार्श ने 41 गेंदों पर 56 रन बनाए। वहीं मुरली विजय ने 22 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। केकेआऱ की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी सुनील नारेन ने की नारेन ने 4 ओवर्स में 22 रन देकर 4 विकेट झटके।

Live Cricket Scorecard: KXIP vs KKR (CLICK HERE)

live Updates:

5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 55/0

उथप्पा ने दो मोहित शर्मा को दो चौके जड़े

उथप्पा 14 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं

4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 44/0

3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 33/0

उथप्पा और गंभीर खेल रहे हैं

दो ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 20/0

पहले ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 12/0

केकेआर के दोनों ओपनर्स क्रीज पर

20 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 138/8

शान मार्श की हॉफ सेचुरी पूरी 

19 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 120/8

प्रदीप साहु रन आउट

18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 115/7

17 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 108/7

मोहित शर्मा आउट

17 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 108/6

अक्षर पटेल आउट, 8 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट

उमेश यादव करा रहे हैं ओवर

16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 102/5

अक्षर पटेल और शान मार्श क्रीज पर हैं

15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 95/5

मैक्सवेल आउट 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट

मार्श ने सुनील नारेन को जड़ा चौका

14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 85/4

मार्श ने शकीब को जड़ा चौका

13 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 78/4

मिलर आउट, युसुफ पठान ने लिया विकेट, 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर वापस

12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 72/3

11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 62/3

रिद्धिमान साहा आउट 14 गेंदों पर 8 रन बना कर आउट

10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 56/2

9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 52/2

8 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 48/2

चावला ने मुरली विजय को किया बोल्ड, 22 गेंदों पर 26 रन बनाकर वापस

7 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 44/1

मोर्कल को विजय ने जड़ा चौका

5 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 35/1

4 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 26/1

शेन मार्श खेलने आए हैं।

 मनन वोहरा 12 गेंदों पर 8 रन बना कर आउट

3 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 17/0

2 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 11/0

पहले ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 5/0

मुरली विजय और मनन वोहरा क्रीज पर हैं मोर्नी मोर्कल करा रहे हैं पहले ओवर

किंग्स इलेवन पंजाब के दोनों ओपनर्स क्रीज पर

 

The @lionsdenkxip boys are getting into the groove ahead of the match against #KKR #IPLhttps://t.co/1jJTzeH0A1

— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2016

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), पीयूष चावला, जान हेस्टिंग्स, ब्रैड हॉग, जेसन होल्डर, शेल्डन जैक्सन, कुलदीप यादव, क्रिस लिन, मनन शर्मा, मोर्नी मोर्कल, कोलिन मुनरो, सुनील नारायण, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, अंकित राजपूत, आंद्रे रसेल, राजगोपाल सतीश, शकिबुल हसन, जयदेव उनादकट, रोबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव और उमेश यादव।

किंग्स इलेवन पंजाब: डेविड मिलर (कप्तान), काइल एबोट, मुरली विजय, मनन वोहरा, मिशेल जानसन, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, अरमान जाफर, फरहमान बेहरदीन, केसी करियप्पा, रिषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, निखिल नाईक और शारदुल ठाकुर। 

पढें क्रिकेट (Cricket News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 19-04-2016 at 19:42 IST