भारत बनाम इंग्लैंड मैच, टेस्ट-2, डे-4 स्टंप : मैच पर भारत ने कसा शिकंजा, इंग्लैंड का स्कोर 87-2, जीत के लिए 318 रन की दरकार
India vs England, Live Cricket Score: भारत की दूसरी पारी 204 रन पर सिमट गई और इस तरह पहली पारी के 200 रन की बढ़त को मिलाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 405 रन का लक्ष्य मिला है।

विशाखापटनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। जो रूट (5) के स्कोर पर नॉटआउट हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 318 रन की दरकार है। कप्तान एलिस्टर कुक चौथे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले 54 रन बनाए। कुक के आलावा दूसरे ओपनर हसीब हमीद (25) रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत की तरफ से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अब तक एक-एक विकेट लिया है।
इससे पहले विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 204 रन पर सिमट गई और इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 405 रन का लक्ष्य मिला है। भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 255 रन पर आॅल आउट कर 200 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने पहली पारी में 455 रन बनाए थे। विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिन के पहले 9 ओवर में ही भारत ने 3 विकेट गंवा दिए। चौथे दिन भारत ने 3 विकेट पर 98 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन भारत को 117 रन पर दिन का पहला और पारी का चौथा झटका स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया। रहाणे 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे रविचंद्रन अश्विन कप्तान विराट कोहली का साथ ज्यादा देर तक नहीं दे सके। 128 के स्कोर पर अश्विन स्टुअर्ट ब्रॉड का चौथा शिकार बने। 7 रन बनाने के बाद वह एक आॅफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिद्धिमान साहा राशिद की गुगली को समझ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू हो कर पवेलियन लौट गए। यह टीम इंडिया को लगा छठवां झटका था। तेजी से रन बना रहे कप्तान विराट कोहली को 151 के स्कोर पर राशिद की गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स ने लपक लिया। विराट ने 119 गेंद में 81 रन बनाए। वह 50 वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बनने से चूक गए। 14 रन बनाने के बाद रवींद्र जडेजा आदिल राशिद की गेंद पर बाउंड्री पर मोइन अली को कैच दे बैठे। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए उमेश यादव खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए और पारी में राशिद का चौथा शिकार बने। इसके बाद जयंत यादव 27 रन और मोहम्मद शमी 19 रन ने आखिरी विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की और भारत की बढ़त को 404 रन तक पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद ने 4-4 और मोइन अली तथा एंडरसन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले शनिवार को ऑफ ब्रेक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 255 रनों पर ऑलआउट कर दिया। तीसरे दिन लंच के बाद इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने 67 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने एक-एक विकेट चटकाया। अश्विन ने इसके साथ ही टेस्ट खेलने वाले उन सभी देशों के खिलाफ पांच विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की जिनके खिलाफ वह खेले हैं। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार, श्रीलंका के खिलाफ दो जबकि बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ एक-एक बार यह उपलब्धि हासिल की है। अपना 41वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने पारी में 22वीं बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उनके नाम पर 2016 में 52 विकेट हो चुके हैं।
लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए क्लिक करें
मैच पर भारत ने कसा शिकंजा, इंग्लैंड का स्कोर 87-2, जीत के लिए 318 रन की दरकार
कप्तान एलेस्टर कुक का अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर 87-1 , जीत के लिए 318 रन की जरूरत।
आर अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में हसीब हमीद को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया है। इंग्लैंड का दूररी पारी में स्कोर 81-1
2nd Test. 50.2: WICKET! H Hameed (25) is out, lbw Ravichandran Ashwin, 75/1 https://t.co/5a1eoAM8XG #IndvEng @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 20, 2016
इंग्लैंड का स्कोर 69 रन, इंग्लैंउ ने दूसरी पारी में अभी तक कोई विकेट नहीं खोया है। एलेस्टर कुक 45 और हसीब हमीद 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
इंग्लैंड को जीत के लिए 354 रन की जरूरत।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए हैं। कप्तान एलिस्टर कुक 33 रन और हसीब हमीद 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
एलिस्टेयर कुक 28 और हसीब हमीद 12 रन बनाकर नाबाद।
चौथे दिन के खेल में चाय का समय। इंग्लैंड बिना नुकसान के 40 रन।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की धीमी शुरूआत, कप्तान कुक और हसीब हमीद क्रीज पर मौजूद। इंग्लैंड का स्कोर 20/0
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 14 रन बना लिए हैं। कप्तान एलेस्टर कुक और हसीब हमीद क्रीज पर हैं। भारत की तरफ से आर अश्विन और मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे हैं।
2nd Test. 4.5: M Shami to H Hameed (5), 4 runs, 11/0 https://t.co/5a1eoAM8XG #IndvEng @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 20, 2016
इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक और हसीब हमीद की जोड़ी मैदान पर। इंग्लैंड को जीत के लिए 405 रन बनाने हैं। चौथे दिन के खेल में 59 ओवर बचे हैं और पाचवें दिन का पूरा खेल बाकी है।
Day 4 Innings Break! India 204 all out in the 2nd innings, lead #ENG (255) by 404 runs. Follow the game here – https://t.co/5a1eoB3JPe pic.twitter.com/q5f8VavnNs
— BCCI (@BCCI) November 20, 2016
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद ने 4-4 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और मोइन अली को 1-1 विकेट मिला।
दूसरी पारी में भारत 204 रन पर आॅल आउट; इंग्लैंड को जीत के लिए 405 रन का लक्ष्य
जयंत यादव और मोहम्मद शमी ने भारत की बढ़त को 400 के पार पहुंचाया, दूसरी पारी में स्कोर 204/9
2nd Test. 62.4: B Stokes to J Yadav (23), 4 runs, 196/9 https://t.co/5a1eoAM8XG #IndvEng @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 20, 2016
मोहम्मद शमी और जयंत यादव ने भारत के लिए उपयोगी रन जुटा रहे हैं। दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत का स्कोर 193/9; कुल बढ़त 393 रन की हो गई है।
भारत ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। जयंत यादव और मोहम्मद शमी की जोड़ी क्रीज पर है। भारत की कुल बढ़त 380 रन की हो गई है।
Think you can do the #TracerBulletChallenge better? Here's our Comms giving it a go – https://t.co/18na7SZN31 #INDvENG pic.twitter.com/GurM3UCqE8
— BCCI (@BCCI) November 20, 2016
भारत का दूसरी पारी में स्कोर 174/9, मोहम्मद शमी 11 और जयंत यादव 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
2nd Test. 55.5: A Rashid to M Shami (11), 6 runs, 174/9 https://t.co/5a1eoAM8XG #IndvEng @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 20, 2016
बिना खाता खोले पवेलियन लौटे उमेश यादव
भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन
कोहली के बाद रविंद्र जडेजा लौटे पवेलियन
भारत को बड़ा झटका, कप्तान विराट कोहली शतक से चूके। 81 रन बनाकर आउट
45 ओवरों में भारत का स्कोर 140/6
भारत को लगातार दो झटके, अश्विन के बाद रिद्धिमान साहा भी आउट
भारत को पांचवां झटका, 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे अश्विन
भारतीय टीम का स्कोर: 42 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन
टीम इंडिया को चौथा झटका, अजिंक्य रहाणे 26 रन बनाकर आउट
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।
मैच खत्म होने से ठीक पहले रवींद्र जडेजा ने एलेस्टर कुक को एलबीडब्लू आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।