धूमल के मुताबिक, सबसे ज्यादा टीवी व्यूवरशिप आईपीएल 2020 के उद्घाटन मैच (मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स) की रही। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने शुरुआत में हम पर संदेह किया था, उन्होंने ही आईपीएल के आयोजन के लिए हमें धन्यवाद दिया।
कोहली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) की कप्तानी कर रहे थे तो बाबर कराची किंग्स की ओर से खेल रहे थे। उनके कप्तान इमाद वसीम थे। कोहली की टीम प्लेऑफ में हारकर बाहर हो गई तो बाबर की टीम फाइनल जीतने में कामयाब रही।
क्रिस गेल टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में खेले, लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उनके शामिल होते ही पंजाब की टीम का प्रदर्शन शानदार हो गया। गेल का स्मार्ट स्ट्राइक रेट 132.22 का रहा। इम्पैक्ट नंबर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन के आधार पर कैलकुलेट किए गए हैं।
देवदत्त पडिक्कल ने सीजन में कोहली और डिविलियर्स से ज्यादा रन बनाए। कवर और एक्स्ट्रा कवर में शानदार शॉट खेलने में पडिक्कल माहिर हैं। शॉर्ट पिच गेंदों का सामना भी बखूबी करते हैं। कोहली ने उन्हें भविष्य का स्टार खिलाड़ी बताया।
ऋतुराज गायकवाड़ को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोरोना हो गया था। कोरोना को मात देकर वह मैदान में उतरे। हालांकि, पहले तीन मैचों में वह फ्लॉप रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने 6 मैचों में 51 के औसत से 204 रन बनाए।
फेसबुक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा चर्चा की टीमों की सूची में सबसे ऊपर है। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और चेन्नई सुपरकिंग्स का नंबर आता है।
डीआरआई के अधिकारियों को क्रुणाल पंड्या के बारे में खुफिया सूचना मिला थी। इस आधार पर क्रुणाल को मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोका गया और पूछताछ की गई। क्रुणाल के पास से कथित तौर पर हीरे जड़ित दो घड़ियां ऑडेमर्स पिगेट मॉडल और दो रोलेक्स मॉडल बरामद हुईं हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग भारत ही दुनिया, दुनिया की सबसे चर्चित टी20 क्रिकेट लीग है। वर्ल्ड कप के बाद शायद ही किसी अन्य टूर्नामेंट में आप इतने दिग्गज खिलाड़ियों को एक साथ एक दूसरे से भिड़ते देखते हों। आईपीएल के मैच ही नहीं, इसके विज्ञापन भी दिलचस्प होते हैं। इस बार के टूर्नामेंट में युवा स्टार खिलाड़ी किस तरह दिग्गजों से टक्कर लेंगे, इसकी एक झलक आईपीएल 12 के विज्ञापनों में नजर आती है। युवा जसप्रीत बुमराह अपने ही कप्तान विराट कोहली की गिल्लियां बिखरने की चुनौती देते नजर आते हैं। वहीं, युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को अपना गेम दिखाने का दावा करते नजर आते हैं। कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह तो इन मैचों को देखने के बाद ही पता चलेगा।