scorecardresearch

बेटे के जन्म के बाद IPL 2022 खेलने लौटे शिमरोन हेटमायर, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए खेलने से कर दिया इन्कार

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर फिर से टीम से जुड़ गए हैं और उनके शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले टीम के अंतिम लीग मैच के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है।

बेटे के जन्म के बाद IPL 2022 खेलने लौटे शिमरोन हेटमायर, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए खेलने से कर दिया इन्कार
जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर (फोटो/आईपीएल-ट्विटर)

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर फिर से टीम से जुड़ गए हैं और उनके शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले टीम के अंतिम लीग मैच के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है। वेस्टइंडीज का यह ‘बिग हिटर’ अपने बेटे के जन्म के लिए गयाना लौट गया था, जिस कारण वह दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाया था।

जानकारी के अनुसार हेटमायर वापस लौट आएं हैं और अभी क्वारनटाइन में हैं। रॉयल्स अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसने लखनऊ को 24 रन से हराकर शीर्ष दो में जगह बनाई। लीग चरण में उसका अंतिम मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। रॉयल्स ने 25 वर्षीय हेटमायर को नीलामी में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने इस सत्र में अब तक 11 मैचों में 166.29 की स्ट्राइक रेट और 72.75 के औसत से 291 रन बनाए हैं।

हेटमायर के फॉर्म को देखते हुए डेसमंड हेन्स के नेतृत्व में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के चयन पैनल को नीदरलैंड और पाकिस्तान के दौरे के लिए उनके चयन पर विचार करने के लिए पर्याप्त था, जहां निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने जाएगी। हालांकि, हेन्स ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि हेटमायर ने चयनकर्ताओं को ईमेल के माध्यम से बताया था कि वह अपने बच्चे के जन्म के कारण दौरों के लिए अनुपलब्ध हैं, लेकिन वह आईपीएल में वापस खेलने जाएंगे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक हेन्स ने कहा, “हमें हेट्टी से यह कहते हुए ईमेल मिला कि वह अपने बच्चे के जन्म के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। यही जानकारी हमें मिली थी इसलिए हमने उस तरह से काम किया। हमने उनके चयन पर विचार किया था, लेकिन उन्होंने अपने नोट में खुद को अनुपलब्ध बताया।”

25 वर्षीय हेटमायर पिछले साल टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन वह फिटनेस की समस्या को लेकर सुर्खियां बटोरीं। दिसंबर में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा कि यह दिल तोड़ने वाली बात है कि हेटमायर वेस्टइंडीज की टीम में जगह बनाने के लिए अनिवार्य फिटनेस मानकों को पूरा करने में विफल रहे।

इसके चलते हेटमायर आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेले और फिर भारत में सीरीज से बाहर हो गए। हालांकि, भारत दौरे के लिए टीम की घोषणा करते समय हेन्स ने कहा था कि हेटमायर चयनकर्ताओं की “योजनाओं” का हिस्सा बने रहेंगे, बशर्ते कि वह फिटनेस हासिल कर लें।

पढें IPL 2023 (Ipl News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 16-05-2022 at 16:18 IST
अपडेट