IPL 2019, RR vs KXIP Dream 11, Playing 11 Team Prediction Today IPL Match, Players List, Cricket Score Streaming: राजस्थान रायल्स टीम सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 12वीं इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती मुकाबले में आमने सामने होंगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की निगाहें क्रिकेट में शानदार वापसी पर लगी होगी। स्मिथ और डेविड वार्नर पर दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद एक साल पहले एक वर्ष का प्रतिबंध लगा था।
स्मिथ पिछले साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दो मैचों में खेलते दिखे थे लेकिन कोहनी की चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये। यह प्रतिबंध केवल राज्य और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट तक ही सीमित था, घरेलू क्रिकेट या क्लब क्रिकेट के लिये लागू नहीं था। वापसी के लिये आईपीएल सही मायने में शुरूआत होगी और स्मिथ इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप से पहले इसका फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”189313″ ]
यहां जानें राजस्थान बनाम पंजाब मैच का लाइव अपडेट्स
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, जयदेव उनदकट, धवल कुलकर्णी।
किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत।
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां करे क्लिक
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, जयदेव उनदकट, धवल कुलकर्णी।
किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
इस मैच में एक तरफ जहां पंजाब के पास गेल और राहुल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान की टीम में जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे मैच जिताऊ बल्लेबाज शामिल हैं।
पंजाब की ओर से आईपीएल के पिछले सीजन में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस सीजन में एकबार फिर उनसे कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था। आज के मैच में फैंस को उनसे पिछले प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
गेल को रोकने के लिए राजस्थान तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी का बखूबी इस्तेमाल कर सकता है। धवल आईपीएल में गेल को 3 बार आउट कर चुके हैं। ऐसे में गेल को धवल से बचकर रहना होगा।
कृष्णप्पा गौतम ने पिछले सीजन 7.8 की इकॉनोमी रेट से 11 विकेट लिए थे और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप गेंदबाजों में संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर थे।
राजस्थान के सामने सबसे बड़ी चुनौती पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को रोकने की होगी। राजस्थान के पास ऑफ स्पिन गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम है, जो गेल पर अंकुश लगा सकते हैं।
पंजाब की टीम में गेल के अलावा सबकी निगाहें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर भी होंगी, जिन्हें पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। वरुण पहली बार आईपीएल में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
पंजाब की टीम जीत के साथ लीग की शुरुआत करना चाहेगी। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पिछले सीजन को भुलाकर इस बार शानदार शुरुआत करना चाहेंगे। गेल और लोकेश राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
साल 2013 के बाद से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टी-20 इंटरेनशनल और आईपीएल मैचों में एवेरज स्कोर 158 रन का रहा है।
इस मैच में सभी की नजरें आईपीएल के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल पर टिकी होंगी, जो इस मैच में इतिहास रच सकते हैं। गेल अगर इस मैच में 6 रन बना देते हैं, तो वह आईपीएल में सबसे तेज 4000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में अभी डेविड वॉर्नर 114 पारी के साथ पहले नंबर पर हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को आज तक हरा नहीं पाया है। ऐसे में पंजाब के लिए इस सीजन का पहला मैच एक कड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान क्रिस गेल बल्ले से अपना फॉर्म दिखा चुके हैं। गेल आईपीएल का आगाज भी विस्फोटक अंदाज में करना चाहेंगे।
कप्तान अश्विन यह साबित करने के लिये बेताब होंगे कि वह इस प्रारूप में भी अंतर पैदा कर सकते हैं। अश्विन लंबे समय से भारतीय टी-20 और वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाली पंजाब की टीम अपने सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और लोकेश राहुल पर निर्भर होगी कि ये उसे आक्रामक शुरूआत दिलाये।
वरूण एरोन, धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढी और कुछ अन्य विकल्प राजस्थान के लिये विभिन्न हालात में आजमाने के लिये मौजूद होंगे।
2008 में लीग का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम को जोस बटलर से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 548 रन बनाए थे।
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस मैच से आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। स्मिथ बॉल टेम्परिंग के कारण पिछले सीजन में नहीं खेले थे लेकिन अब वह पूरी तरह से तैयार हैं।
इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी टीम का हिस्सा हैं लेकिन ये 25 अप्रैल के बाद उपलब्ध नहीं हो पायेंगे क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने विश्व कप के लिये फरमान जारी किया हुआ है।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी चाहेगी कि उनका ऑल राउंडर सैम कर्रन बेहतरीन प्रदर्शन करें। सैम कर्रन इंग्लैंड के लिए कई बार उपयोगी साबित हो चुके हैं।
पिछले सीजन केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया था। राहुल इस फॉर्म को इस सीजन भी बरकरार रखना चाहेंगे। वर्ल्ड कप से पहले राहुल के लिए यह सीजन बेहद अहम साबित हो सकता है।
पंजाब ने इस सीजन मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को बेस प्राइज के 42 गुना अधिक पैसा देकर अपने साथ जोड़ा है। 8.4 करोड़ में बिके मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आर अश्विन और मुजीब उर रहमान के बाद पंजाब के तीसरे स्पिनर होंगे।
क्रिस गेल और केएल राहुल टीम की मजबूत शुरुआत देने का प्रयास करेंगे तो वहीं मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी करुण नायर, मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर होगी।
स्मिथ ने कहा ,‘‘ बटलर के साथ खेलना अद्भुत है। उसके साथ रहने से बल्लेबाजी आसान हो जाती है। वह दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से है।’’
भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाने वाले एश्टन टर्नर के प्रदर्शन पर भी फैंस की निगाहें होंगी। हालांकि, टर्नर आज का मैच नहीं खेल पाएंगे।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जब-जब पंजाब और राजस्थान के बीच मैच हुआ, जीत हमेशा राजस्थान की हुई है।
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली राजस्थान रायल्स इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और वे सोमवार को घरेलू हालात का फायदा उठाने के लिये बेताब होंगे।
स्मिथ हालांकि अभी तक कोहली की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं और फिटनेस हासिल करने में उन्हें थोड़ और समय लगेगा।